Durg GraminChhattisgarh

सोसायटी के गोदाम से अज्ञात चोर ले उड़ा राशन

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग :- अंडा। संजय साहू। थाना अंडा क्षेत्र के अंतर्गत 5 कि.मी. दूरी पर स्थित ग्राम आमटी के सोसायटी गोदाम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा राशन की चोरी की गई है। सोसायटी संचालक जामवंत देशमुख पिता सोनराम देशमुख उम्र 57 वर्ष पता ग्राम सलौनी तिलखेरी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद ने एक लिखित आवेदन में थाना प्रभारी अण्डा अम्बिका प्रसाद ध्रुव के नाम से पेश किया लिखित आवेदन पत्र की अवलोकन पर पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 06 जूलाई की शाम 07 बजे से दिनांक 07 जूलाई की सुबह 06 बजे के मध्य सोसायटी गोदाम ग्राम आमदी में रखें हितग्राहियों के आवंटन हेतु शासकीय व 192 बोरी बजनी 96 क्विंटल तथा 75 किया शक्कर प्रत्येक खानी सूत बोरी मे भरा हुआ कीमती 4,45,000/- रूपये को सोसायटी गोदाम में लोहे के चैनल गेट एवं शटर में लगे ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले जाना तथा तथा अज्ञात आरोपी दवारा धारा 457,380 भादवि एवं 3.7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लिखित आवेदन पत्र नकल जेल है। प्रतिष्ठा में थाना प्रभारी थाना अण्डा (दुर्ग) विषय आमटी सोसायटी के गोदाम में रखें शासकीय चावल 96 क्विंटल तथा 75 किलोग्राम शक्कर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज एवं उचित कार्यवाही। जांच कर्ता एस आई राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जय अम्बे शक्ति महिला स्व सहायता समूह (शासकीय) में विगत 15 वर्षों से सेल्समैन के पद पर पदस्थ हूँ। हमारे सोसायटी आमटी में हितग्राहियों की आवंटन करने हेतु शासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व जिसमे 425 बोरी चावल जिसमे कुल 210 क्विंटल 64 किलो चावल था और 517 किलो ग्राम शक्कर उपलब्ध था जो कि हितग्राहियों को बांटने के पश्चात गोदाम पर रखे 192 बोरी चावल कुल (96) क्विंटल) तथा 75 किलो ग्राम शक्कर क्रमशः खाखी सूत के बोरी में जिसमें बोरियों के उपर भाग पर छ.ग. राज्य सह. विपणन मर्या. का लेबल लिखा हुआ था । किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोदाम के लोहे के शटर एवं चैनल गेट को तोड़कर तथा अंदर प्रवेश कर कुल किमती करीब 4,45,000रु को चोरी कर ले गया है, कृपया रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जांच में जुटी हैं अंडा पुलिस जल्द से जल्द अज्ञात व्यक्ति के ऊपर कार्यवाई की जायेगी।

===≠===≠====≠=====≠====≠=====≠=≠==

Vaibhav Chandrakar

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वी सी के माध्यम से आगामी चुनाव के मद्देनजर आयोजित किया गया प्रशिक्षण

Previous article

नोटिंग एंड ड्राफ्टिंग इन ऑफिस पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्वामी विवेकानंद तकनीकी संस्थान भिलाई में

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg Gramin