Uncategorized

छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया पी. एस. सिटी गार्डन, चंगोराभाटा में 27 वे योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ

0
छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा

छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया पी. एस. सिटी गार्डन, चंगोराभाटा में 27 वे योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ   

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l रायपुर  :-   १ फ़रवरी को छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में नगर निगम में नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत 27 वे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छ.ग. योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्रमांक 67 भक्त माता कर्मा वार्ड के पी. एस. सिटी गार्डन,चंगोराभाटा, रायपुर में किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में वार्ड पार्षद श्री उत्तम साहू, श्री एम एल पाण्डेय सचिव छ.ग. योग आयोग, श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, योग साधक – श्री छबिराम साहू, डॉ श्रीमंत साहू, श्री अशोक शर्मा, श्री राजेन्द्र वर्मापी एस सिटी रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री सी एस रघुनाथन, श्री प्रशांत बिसेन, श्री रचित कुमार सेठी, श्री निगमेश मंडल, डॉ विजय तिवारी, श्री ठाकुर जी सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे। श्रीमती प्रियंका बिसेन द्वारा जल नेती क्रिया का प्रदर्शन किया गया ।

इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06:00 से 07:30 बजे स्थान :- पी. एस. सिटी गार्डन, चंगोराभाटा में रायपुर में किया जाएगा ।

Vaibhav Chandrakar

डॉ माता – पिता की डेढ़ वर्षीया जुड़वा बहनें नव्या और नायरा में है अद्भुत प्रतिभा….

Previous article

दुर्गग्रामीण विधानसभा स्तरीय दो दिवसीय लोककला महोत्सव के आयोजन में दिखी लोक संस्कृति की झलक

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *