इन बच्चों की सामान्य ज्ञान से हर कोई है हैरान
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग :- अंडा । जहां बच्चे डेढ़ साल की उम्र में बोल नहीं पाते वहीं अंडा निवासी डॉ सुलभ चंद्राकर कार्डियोलॉजिस्ट और स्वर्गीय श्रुति चंद्राकर की जुड़वा बेटियां नव्या नायरा ए से जेड हिंदी के वर्ण नम्बर बोलने के साथ साथ पूरी तरह समझते हैं। सभी रंग,आकार विश्व के नक्से में बहुत से देशों को पहचानना तथा विश्व के बहुत से शहरों को भी भली भांति जानते हैं।महीनो सप्ताह के नाम के साथ साथ रामायण के बहुत सारे पात्र को जानते हैं।
मोदी जी और भूपेश बघेल को तथा अन्य महापुरुष को भी जानते हैं । दोनों बहनों को पढ़ाई में बहुत ही रूचि है . दोनों बहन कभी खिलौने के लिए नहीं लड़ाई करते बल्कि पुस्तक के लिए लड़ाई होते हैं। सुबह से ही न्यूज पेपर लेकर बैठ जाते हैं पढ़ाने के लिए। दोनों को अभी बाते करने नहीं आता पर हिंदी और अंग्रेजी के 20 से अधिक कविता सुना देते हैं। दोनों बहुत शांत और शर्मीली है। दोनों सभी प्रकार के जानवरों पक्षियों को पहचानने के साथ साथ आवाज़ भी निकालते हैं। दोनों को ट्रैफिक रूल भी पता है बहुत सारी चीज़ें बिना बताए ही सीख जाते हैं ।नव्या नायरा के दादा डा सुदामा चंद्राकर शिशु रोग विशेषज्ञ और दादी भारती चंद्राकर समाज सेवी है । नव्या नायरा के नाना डा अशोक चंद्राकर रिसामा निवासी आयूष यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं तथा नानी कालेज में प्रोफेसर हैं।24 तारिख को बालिका दिवस था उसी के फलस्वरूप दोनों बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अपने गांव अंडा रिसामा का भी नाम रोशन करे।
Comments