शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग | आर्ट ऑफ लिविंग के एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम के पूर्व सुमेरू संध्या का आयोजन कोलिहापुरी 36 फोर्ट में हुआ जिसमें सुमेरू गायक प्रवीण मेहता के हृदयस्पर्शी भजनों ने , उपस्थित जनसमूह को ऊर्जावान बना दिया।
आर्ट ऑफ लिविंग के इस पांच दिवसीय एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय केंद्र बेंगलुरु से आए सुमेरू संध्या के प्रख्यात गायक प्रवीण मेहता के भजनों से हुई। जहां उपस्थित अपार जनसमूह आनंदमय हो गए। सुमेरु संध्या , आत्मा को झकझोर देने वाले भजनों, आनंदमय ध्यान और अमूल्य ज्ञान से भरपूर एक समृद्ध कार्यक्रम है। यह संगीतमय सत्संग निश्चित रूप से सभी को उत्सव, मौन और भक्ति के स्थान पर ले जाता है। इसमें दिव्य संगीत के साथ जुड़े बांसुरी, गिटार, तबला, झांझ जैसे संगीत वाद्ययंत्रों की सुंदर आवाज हृदयस्पर्शी होती है ।
सुमेरू गायक की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज भी ऐसी कि उसने सद्भाव पैदा कर दिया। सुमेरु संध्या सत्संग में उपस्थिति से ही मस्तिष्क के दोनों गोलार्द्धां को संतुलित करती और भटकते हुए मन को वर्तमान क्षण में लाती है , जिससे व्यक्ति जीवन के गहरे आयाम का अनुभव कर सकता है। इस एडवांस मेंटेशन प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी लोग गहन ध्यान , गान, मौन और उत्सव की यात्रा के लिए आए हुए हैं । सुमेरू गायक प्रवीण मेहता ने सत्संग को परिभाषित करते हुए कहा कि – सत्संग सिर्फ ईश्वर प्राप्ति के लिए नहीं होता है , बल्कि जितना जीवन हम जी रहे हैं उसमें ज्यादा से ज्यादा कितना खुश रह सके और यह हर उम्र के लोगों के लिए होता है ।
Comments