शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l विश्व विख्यात आध्यात्मिक एवं मानवतावादी गुरु परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की संस्था ‘ आर्ट ऑफ़ लिविंग ‘ द्वारा आम जनमानस एवं बच्चो में भारत के प्राचीन योग , ध्यान की उपयोगिता , लाभ एवं जागरूकता के उद्देश्य से इस नव वर्ष में 13 जनवरी को भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास के ग्राउंड में दुर्ग जिले के सभी स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क योग व ध्यान का कार्यक्रम , जिसका नाम योगाथान दिया गया है, के वृहद आयोजन का संकल्प लिया गया है ।
इस कार्यक्रम में जिले के कक्षा 6वीं से 12वीं के 21000 बच्चे अपने शिक्षकों के साथ आयोजन में भागीदारी देने जा रहे हैं , जो की अपने आप में छत्तीसगढ़ एवं भारत के लिए एक कीर्तिमान होगा । इसके लिए आयोजन के पूर्व विद्यालय में ही बच्चों को सूर्य नमस्कार और ध्यान का निशुल्क अभ्यास भी कराया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा उपस्थित रहेंगे ।
हम सभी जानते है की बच्चे भारत के भविष्य है , कोरोना ने बच्चों के जीवनचर्या, खान – पान एवं मष्तिष्क पर अनेक दुष्प्रभाव दिखाए हैं और इस बात की गंभीरता को समझते हुए ‘ आर्ट ऑफ़ लिविंग ‘ ने ये निश्चय किया की बच्चों के जीवन में उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से पुष्टि हेतु हमें एक बड़ा प्रयास करना होगा और इसके लिए योग से बड़ा कोई और उपाय नहीं हो सकता।
यह जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन के सदस्य वैभव चंद्राकर ने दी।
Comments