Uncategorized

जिले के 21हजार स्कूली बच्चे करेगें सूर्य नमस्कार और जानेंगे योग ध्यान की महत्ता – आर्ट ऑफ लिविंग के ” योगाथन ” से बढ़ेगी योग के प्रति जागरुकता

0

 

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l विश्व विख्यात आध्यात्मिक एवं मानवतावादी गुरु परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की संस्था ‘ आर्ट ऑफ़ लिविंग ‘ द्वारा आम‌ जनमानस एवं बच्चो में भारत के प्राचीन योग ,  ध्यान की उपयोगिता , लाभ एवं जागरूकता के उद्देश्य से इस नव वर्ष में 13 जनवरी  को भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास के ग्राउंड में दुर्ग जिले के सभी स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क योग व ध्यान का कार्यक्रम , जिसका नाम योगाथान दिया गया है, के वृहद आयोजन का संकल्प लिया गया है ।

आध्यात्मिक एवं मानवतावादी गुरु श्री श्री रविशंकर जी

इस कार्यक्रम में जिले के कक्षा 6वीं से 12वीं के 21000 बच्चे अपने शिक्षकों के साथ आयोजन में भागीदारी देने जा रहे हैं , जो की अपने आप में छत्तीसगढ़ एवं भारत के लिए एक कीर्तिमान होगा । इसके लिए आयोजन के पूर्व विद्यालय में ही बच्चों को सूर्य नमस्कार और ध्यान का निशुल्क अभ्यास भी कराया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा उपस्थित रहेंगे ।

हम सभी जानते है की बच्चे भारत के भविष्य है , कोरोना ने बच्चों के जीवनचर्या, खान – पान एवं मष्तिष्क पर अनेक दुष्प्रभाव दिखाए हैं और इस बात की गंभीरता को समझते हुए ‘ आर्ट ऑफ़ लिविंग ‘ ने ये निश्चय किया की बच्चों के जीवन में उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से पुष्टि हेतु हमें एक बड़ा प्रयास करना होगा और इसके लिए योग से बड़ा कोई और उपाय नहीं हो सकता।

यह जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन के सदस्य वैभव चंद्राकर ने दी।

Vaibhav Chandrakar

रिसाली निगम स्थापना दिवस के मौके पर हुए रिसाली महोत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि मंत्री शिव डहरिया रहे उपस्थित

Previous article

मौन , गान, ज्ञान की यात्रा आर्ट ऑफ लिविंग के एडवांस मेडीटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ प्रख्यात गायक प्रवीण मेहता के सुमेरु संध्या से

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुर्ग जिले के 21हजार स्कूली बच्चे करेगें सूर्य नमस्कार और जानेंगे योग ध्यान की महत्ता – आर्ट ऑफ लिविंग के ” योगाथन ” से बढ़ेगी योग के प्रति जागरुकता

0

 

 

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग | विश्व विख्यात आध्यात्मिक एवं मानवतावादी गुरु परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की संस्था ‘ आर्ट ऑफ़ लिविंग ‘ द्वारा आम‌ जनमानस एवं बच्चो में भारत के प्राचीन योग ,  ध्यान की उपयोगिता , लाभ एवं जागरूकता के उद्देश्य से इस नव वर्ष में 13 जनवरी  को भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास के ग्राउंड में जिले के सभी स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क योग व ध्यान का कार्यक्रम , जिसका नाम योगाथान दिया गया है, के वृहद आयोजन का संकल्प लिया गया है ।

आध्यात्मिक एवं मानवतावादी गुरु श्री श्री रविशंकर जी

इस कार्यक्रम में जिले के कक्षा 6वीं से 12वीं के 21000 बच्चे अपने शिक्षकों के साथ आयोजन में भागीदारी देने जा रहे हैं , जो की अपने आप में छत्तीसगढ़ एवं भारत के लिए एक कीर्तिमान होगा । इसके लिए आयोजन के पूर्व विद्यालय में ही बच्चों को सूर्य नमस्कार और ध्यान का निशुल्क अभ्यास भी कराया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा उपस्थित रहेंगे ।

हम सभी जानते है की बच्चे भारत के भविष्य है , कोरोना ने बच्चों के जीवनचर्या, खान – पान एवं मष्तिष्क पर अनेक दुष्प्रभाव दिखाए हैं और इस बात की गंभीरता को समझते हुए ‘ आर्ट ऑफ़ लिविंग ‘ ने ये निश्चय किया की बच्चों के जीवन में उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से पुष्टि हेतु हमें एक बड़ा प्रयास करना होगा और इसके लिए योग से बड़ा कोई और उपाय नहीं हो सकता।

यह जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन के सदस्य वैभव चंद्राकर ने दी।

 

 

 

 

Vaibhav Chandrakar

पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस पर अनेकों आयोजन के साथ ही किया शहीदों को नमन

Next article

Comments

Comments are closed.

Popular Posts

Login/Sign up