Transfer ListChhattisgarhDurg-Bhilai

मचांदुर चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम के स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : मचांदुर :- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासानिक अधिकारियोंं की पदस्थापना में फेरबदल करते हुए ऐसे अधिकारी जो तीन वर्ष का कार्यकाल एक ही स्थान पर पूरा कर चुके हैं उनका स्थानांतरण किया जा रहा है। जिसके तहत उतई थाना की मचांदुर पुलिस चौकी में पदस्थ चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम का स्थानांतरण रायपुर जिला हो गया हैं। कार्यालय ग्राम पंचायत मचांदुर के द्वारा शनिवार को एक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिकों व ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस स्टॉफ सहित ग्रामीणों ने नारियल,साल,चंदन व फूल-माला पहनाकर चौकी प्रभारी श्री श्याम सिंह नेताम को भावभीनी विदाई दी । इस दौरान सभी की आंखे नम हो गई। इस दौरान सरपंच दिलीप साहू ने कहा जिस तरह से श्याम सिंह नेताम ने पुलिस और जनता के बीच दायित्वों का निर्वहन किया इतने समय में मचांदुर चौकी क्षेत्र में कोई भी बडी घटना घटित नही हुई।उनके द्वारा आम लोगों से सरलता से मिलते और गरीबों की मदद करते रहे हैं। वहीं आपराधिक व्यक्तियों पर हमेशा उनका भय रहता था। इस दौरान चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम द्वारा उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करते हुए कहा कि स्थानांतरण पर जाना एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। मेरी वर्दी लोगों को न्याय दिलाने के लिए व अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सदैव कार्य करती रहेगी। मैं मचांदुर चौकी क्षेत्र के सभी आठ पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का आभार प्रकट करता हूं कि आप लोगों ने जो स्नेह मुझे दिया है मैँ उसे हमेशा याद रखूंगा। क्योंकि आप लोगों के सहयोग के बिना शांति व्यवस्था कायम रखना संभव नहीं था।आप लोगों का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि आने वाले नवपदस्थ चौकी प्रभारी का आप लोग सहयोग करें। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में उपस्थित रहे

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच दिलीप साहू,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,सचिव धारेन देवांगन,पंच प्रवीण यदु,तुकाराम साहू,ललित पटेल,वीरेंद्र साहू,गणपत साहू,ताकेश्वर पटेल,मोहन साहू,सीताराम देवांगन, सीमा देवांगन,पुर्णिमा साहू,राधा साहू,बेलेश्वरी कोठारी,लीलेश्वसरी साहू,लक्ष्मी ठाकुर,परमिला पटेल,कुंती यदु,मनोरमा साहू,संतोषी ठाकुर,फुलेश्वरी देवांगन, नरेश यदु,मनोज राजपूत,नवाब खान,ललित देवांगन, चंद्रिका देवांगन,धर्मेंद्र बिट्टू ,नागेश्वर साहू,रमेश साहू,सहित अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

====≠====≠===≠====≠====≠===≠====

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग ब्रेकिंग ; भाई की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा … मामूली विवाद बना था बड़े भाई की हत्या का कारण

Previous article

मात्स्यिकी महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम (बी.एफ.एस.सी.) में प्रवेश सूचना

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *