Suspension OrderChhattisgarhDurg-Bhilai

दुर्ग जिला मुख्यालय से महज़ आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित महात्मा गांधी शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षण कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत

0

शिकायतकर्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर 20 हज़ार लेकर लापरवाह शिक्षकों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- दुर्ग जिला शिक्षा विभाग के अंतर्गत दुर्ग शहर के मध्य में स्थित महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षण कार्य में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है । इसकी शिकायत दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर से की गई थी । शिकायत सही पाए जाने पर संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने विद्यालय की प्रधान पाठिका सहित 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है ।

संभाग आयुक्त सत्यनारायण अग्रवाल ने इस शिकायत के विषय में कहा

यह पूरा मामला दुर्ग जिला शिक्षा कार्यालय से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित शहर के मध्य में सबसे पुराने विद्यालय महात्मा गांधी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का है । संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने शिवगढ़ प्रेस से चर्चा में बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्हें दुर्ग के महावीर जैन ने शिकायत लिखित की थी कि विद्यालय के शिक्षक लंबे समय से अपने सेवा कार्यों से अनुपस्थित रहते हैं । शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संभाग आयुक्त ने डिप्टी डायरेक्टर (शिक्षा) और ज्वाइन डायरेक्टर (शिक्षा) को जांच का आदेश दिया था । जांच में शिकायत सही पाए जाने पर संभाग आयुक्त ने प्रधान पाठिका सहित पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है ।

कई अनियमितता के साथ जांच कमेटी ने सभी शिकायते सही पाई

जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि विद्यालय में अध्यनरत 94 बच्चों के लिए नियमा विरुद्ध 11 शिक्षकों की पदस्थापना इस स्कूल में कर दी गई है । वही स्कूल में पर्याप्त जगह होने के बावजूद दो पालियों में स्कूल लगाया जा रहा है तथा विद्यालय के रिकॉर्ड पंजीयों में भारी अनियमितता है । इसके साथ ही नियमित रूप से आधे से अधिक शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित रहते हैं । जो शिक्षक उपस्थित रहते हैं वह समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं ।

शिकायतकर्ता महावीर जैन ने अपनी शिकायत में लिखा है

उपरोक्त विषयांर्तगत लेख है कि महात्मागांधी शा० पू० ना० शा० दुर्ग की निम्नलिखित शिक्षिकाए लगातार अनुपस्थित चल रही है –

1. रजनी बाला साहू उ० वः शि०

2. छाया दुबे उ० व० शि०

3. अंजनी महापात्रा उ० व० शि०

4. शशिकला साहसी उ० ब० शि०

5. अनिता राजपूत उ० व० 150

6. गरिमा सिन्हा (शिक्षक एल. बी.)

7. सुनीता देवांगन ( शिक्षक एल. बी.)

8. सायना परवीन (प्रधान आध्यापिका)

उक्त शिक्षिकाओं द्वारा जिला शिक्षाअधिकारी (अभय जयसवाल) एवं विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी गोविंद साव) को प्रति माह बीस हजार रूपये की राशि देकर माह में एक से दो दिन ही शाला आती है एवं जब शाला आती है तो पूरे समय मोबाइल में व्यस्त रहती है तथा स्टाफ रूम में बैठकर गप्पे लड़ाती है तथा पूरे माह का वेतन मजे से लेती है। स्कूल के बच्चे पूरे समय गाली गलौज एवं मार-पीट तथा नशा करते हुए सड़कों पर बदहवास घूमते रहते है ।

उक्त सभी शिक्षिकाओं का वेतन रोकते हुए इनके वेतन से भरपाई करते हुए शासकीय कोष में पैसा वापस लिया जाने की कार्यवाही करने का कष्ट करे। ताकि भविष्य में अन्य किसी अधिकारी हरकत न किया जा सके। देखिए शिकायत में क्या कुछ लिखा है –

संभाग आयुक्त के आदेश पर

संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर के आदेश पर प्रधान पाठिका सायना परवीन खान , शिक्षिका शशिकला साहसी , एल बी शिक्षक रेखा अग्रवाल सहित कुल 6 शिक्षकों का निलंबन का आदेश जारी किया गया है । निलंबन की अवधि में इस शिक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी । इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी जिम्मेदार मानते हुए संभाग आयुक्त ने शोकाज़ नोटिस जारी किया है ।

Vaibhav Chandrakar

लगातार बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी को लेकर परेशान विद्युत विभाग ने दर्ज कराया थाने में एफआईआर

Previous article

कामधेनु विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *