Summer Camp - 2024ChhattisgarhDurg-Bhilai

शासकीय माध्यमिक शाला मेडेसरा में किया जा रहा समर कैंप का आयोजन

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग – विद्यालय के बच्चों को ग्रीष्म कालीन अवकाश में उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न विधाओं से परिचित कराने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन धमधा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडेसरा में प्राचार्य श्रीमती रश्मि रंजन बांसियार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संस्था के शिक्षकों के सहयोग से 16 मई से सुबह 7:00 से किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थी आर्ट एंड क्राफ्ट के तहत नवीन आकर्षक वस्तुओं का निर्माण करना पूरी तन्मयता से सीख रहे हैं।


योगाभ्यास प्राणायाम नित्य गतिविधियों के साथ पेंसिल शेडिंग वर्क , रिबन फ्लावर , ऑर्गेंडी फ्लावर , पेपर क्राफ्ट बाल हैंगिंग , एम सील आर्ट को बहुत ही आकर्षक एवं मनोरंजक तरीके से सीख रहे हैं जिसे गांधी मेमोरियल स्कूल अहिवारा के ड्राइंग टीचर पवन कुमार देवांगन द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत आज इस समर कैंप में विद्यार्थी प्रशांत कुमार नरेश प्रियांशु छत्रपाल एवं देवेंद्र द्वारा बाटल , एम सील आर्ट द्वारा बहुत ही आकर्षण मूर्ति बनाया गया । समर कैंप में शाला के संकुल समन्वय सिद्धार्थ भुवाल का लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है। आज 29 मई 2024 को व्याख्याता श्रीमती तारा सारवा तथा प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में समर कैंप क्रियान्वित किया जा रहा। जिसका लाभ समर कैंप में आए बच्चों को लगातार मिल रहा है।

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग : उतई नगर के प्रमुख शीतला तालाब की बर्बादी का मामला गर्माया,,अब आज से आंदोलन की चेतावनी

Previous article

नगर के प्रमुख शीतला तालाब मामले को लेकर हुआ बवाल ,,,नगर वासियों ने घेरा पंचायत कार्यालय ,,, अधिकारियों ने मौके पर जाकर किया मुआवना ,,,जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने का किया वादा

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *