Startup Training ProgramChhattisgarh

आर्ट आफ लिविंग की धमतरी इकाई एवं श्री श्री यूनिवर्सिटी कटक के संयुक्त तत्वाधान में धमतरी में किया गया आयोजित ” प्रारंभ” “मेक योर आइडिया आइडियल टू द वर्ल्ड “नामक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला

0
मेक योर आइडिया आइडियल टू द वर्ल्ड "नामक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रतिभागी
पांच दिवसीय कार्यशाला में नए व्यवसाय हेतु आइडिया का जेनरेशन और मूल्यांकन, नए सर्विस या उत्पाद को मार्केट मैं टेस्ट करना, बाजार में प्रतिस्पर्धा का सामना, कीमत का निर्धारण, फाइनेंस बैलेंस आदि का दिया गया प्रशिक्षण

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l धमतरी :-

विश्व विख्यात आध्यात्मिक एवं मानवतावादी गुरु श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट आफ लिविंग की धमतरी इकाई एवं श्री श्री यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में 4 से 8 जनवरी 2023 तक धमतरी में” प्रारंभ” “मेक योर आइडिया आइडियल टू द वर्ल्ड “नामक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रातः 10:00 से  शाम 6:00 बजे तक आयोजन स्थानीय साहिब रेस्टोरेंट में किया गया .

कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए संस्था की प्रशिक्षका सुमिता पंजवानी ने बताया कि इस कार्यशाला के प्रशिक्षक श्री कौशल बोरीसागर थे, जो श्री श्री यूनिवर्सिटी मे एनतरपरऩयोरशिप के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और नेशनल एनतरपरऩयोरशिप के मास्टर ट्रेनर है ,साथ ही स्वयं एक सफल उद्यमी हैं . इस पांच दिवसीय कार्यशाला में नए व्यवसाय हेतु आइडिया का जेनरेशन और मूल्यांकन, नए सर्विस या उत्पाद को मार्केट मैं टेस्ट करना, बाजार में प्रतिस्पर्धा का सामना, कीमत का निर्धारण, फाइनेंस बैलेंस आदि का प्रशिक्षण दिया गया . प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को साप्ताहिक ऑनलाइन फॉलो अप भी दिया जाएगा जिसमें इंडस्ट्रियल स्पेसिफिक विशेषज्ञों द्वारा उनके व्यवसाय संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा उन्हें अपनी तरह की सोच वाले अन्य व्यवसायियों के नेटवर्किंग का लाभ भी प्राप्त होगा.

प्रतिभागियों की सुविधा के अनुसार इस प्रशिक्षण का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही था.

प्रतिभागियों ने अपने अनुभव में बताया कि इस कार्यशाला से उनमें एक नई सोच और समस्याओं के निराकरण के बारे में समझ आई और स्टार्टअप के बारे में संपूर्ण जानकारी और साथ ही अपना व्यक्तिगत आकलन करने में सहायता मिली . प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को श्री कौशल जी द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में कोमल प्रसाद , रमाकांत सरोज , लकी वालेचा , यश कोठारी का सहयोग सराहनीय रहा.

कार्यक्रम के प्रतिभागी कार्यशाल तुम मन सेना , श्रीजन साहू ज्योति हिरणवार , यशोदा सोनकर , वासुदेव सेना , मंजू साहू , रूपाली , मृणालिनी,  सरोज,  कीर्ति , भूटान , ओमपाल साहू , मुकेश कुमार साहू इत्यादि थे.

Vaibhav Chandrakar

छ. ग.प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष ने की नई कार्यकारिणी घोषित …. नगरी धमतरी से नन्ही गायिका व छत्तीसगढ़ की गौरव सुश्री आरू साहू को मिला स्थान तो वही बालोद से लोकरंग अर्जुन्दा के गीत संगीतकार व लहार गंगा के संचालक पुराणिक साहू सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पद को करेंगे सुशोभित

Previous article

उत्कृष्ट स्टाल के लिए हुआ कुम्हारी की बेटी का सम्मान …..राष्ट्रीय व्यापार मेला बिलासपुर में मिला इनाम

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *