शिवागढ़ प्रेस / बालोद: विश्व विख्यात आध्यात्मिक व मान्यतावादी गुरु श्री श्री रविशंकर जी की संस्था द आर्ट ऑफ लिविंग के वेद विज्ञान महाविद्यापीठ ट्रस्ट बेंगलुरु द्वारा निशुल्क संचालित विद्यालय श्री श्री ज्ञान मंदिर सांकरा ज. विद्यालय परिवार द्वारा शालेय वार्षिक उत्सव का आयोजन विद्यालय परिसर में दिन बुधवार 24 जनवरी को किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पहुना होंगे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश यादव , पूर्व अध्यक्ष, न. पा. प. बालोद व बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री तथा अध्यक्षता ललित साहू , संभाग प्रमुख , साधना न्यूज़ चैनल सीजी एमपी व अध्यक्ष दुर्ग श्रमजीवी पत्रकार संघ अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साह वर्धन करेंगे।
कार्यक्रम का विवरण
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से दीप प्रवज्जलन एवम दीप मंत्र के साथ किया जायेगा । 11.10 बजे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन व उनका संबोधन होगा। 11.50 से विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न आयोजनों से होगा ।
शालेय वार्षिक उत्सव के आयोजन को लेकर श्री श्री ज्ञान मन्दिर विद्यालय के समन्वयक वैभव चंद्राकर ने बताया कि आयोजन को लेकर विद्यालय के बच्चों में खासा उत्साह है । सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए काफी मेहनत की है। विद्यालय के शिक्षक भी बच्चों द्वारा प्रस्तुतीकरण के लिए तैयारी में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं
शालेय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक रवि प्रकाश पांडे , विद्यालय के समन्वयक वैभव चंद्राकर , प्रधान पाठिका रंजना देशमुख , शिक्षिका ललित देशमुख , गीतेश्वरी मिथिलेश , पंकज शर्मा , निशा निखत बी , जानकी देशमुख , दुर्गेश्वरी चंद्राकर , मनोज कुमार , यामिनी साहू , मधु साहू , इंदु ठाकुर सहित विद्यालय परिवार तैयारी में जुटे हुए हैं।
===≠==≠===≠===≠===≠===≠====≠=
Comments