शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग / धमधा : विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन धमधा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा केबिनेट मंत्री,राजस्व,खेल एवम युवा कल्याण मंत्री , डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विधायक अहिवारा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एल डहरिया ,बीआरसीसी महावीर वर्मा उपस्थित थे। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों का आगमन हुआ।
एक वर्ष पहले धमधा ब्लॉक में जन समुदाय को शाला से जोड़ने के लिए “नवपहल” कार्यक्रम आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ की संस्कृति , सांस्कृतिक , लोक कथा , कहानी ,सफल व्यक्ति का साक्षात्कार, जन शाला सियान पर अनेकों कार्यक्रम समाज से जुड़कर किया गया । धमधा विकासखंड में चल रहे में इस योजना को सफल बनाने में समाजसेवी व फिल्म निर्माता मनोज राजपूत का विशेष सहयोग रहा और उन्होंने विकासखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया था।
अब एक वर्ष बाद शिक्षा विभाग द्वारा उनके उल्लेखीय योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया गया ।
आप को बता दे कि धमधा क्षैत्र के निवासी मनोज राजपूत एक फिल्म निर्माता के रूप में उभर कर आ रहे है । उनकी छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव में जीरो शहर में हीरो जल्द ही फिल्मी पर्दे पर आ रही है ।
ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर मनोज राजपूत के सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा केबिनेट मंत्री,राजस्व,खेल एवम युवा कल्याण मंत्री , माननीय डोमन लाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा,नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र साहू , नगर परिषद अहिवारा अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ,जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल , विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एल डहरिया जी, विकासखण्ड श्रोत व्यक्ति, महावीर वर्मा ,नव पहल के प्रणेता डॉक्टर बी रघु सर ,समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे ।
Comments