Sports CompititionChhattisgarh

दुर्ग ; संकुल स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मेडेसरा व पथरिया संकुल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग / धमधा :- अविभाजित मेडेसरा एवम् पथरिया संकुल का संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कोड़िया के तत्वधान में दो दिवसीय दिनांक 23 जनवरी व 24 जनवरी को संपन्न कराया गया ।

प्रतियोगिता में प्रथम दिवस में प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक स्तर के बालक विद्यार्थियों के प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथि भूपेंद्र साहू जनपद सदस्य धमधा तथा अध्यक्षता झुमुक साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोड़िया के कर कमलों से कराया गया एवम् द्वितीय दिवस बालिका प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक प्रतियोगिता के आयोजन के साथ संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि लिमन साहू जनपद सदस्य धमधा व अध्यक्षता झूमुक साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोड़िया के आतिथ्य में कराया गया। जिसमे मुख्य रूप से अविभाजित पथरिया, मेडेसरा के सभी शिक्षक साथियों का विशेष सहयोग रहा।

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संकुल प्राचार्य महोदयों के निर्देशानुसार तथा मार्गदर्शन अनुरूप संकुल समन्वयक चितेन्द्र कोठारी, सिद्धार्थ भुवाल, प्रधान पाठक देवी सिंह राजपूत, रमाकांत कश्यप, सुनील बंछोर, श्री रामराजेश साहू, महेश साहू, शेखचंद देशलहरा, राजीव दिवान, श्रीमती मंजू सिंह श्रीमती रचना शर्मा सुश्री दुलारी ध्रुव, श्रीमती हेमलता चेलक, श्रीमती विद्या वर्मा, श्रीमती श्रीमती संतोषी देशालहरा, श्रीमती इंदुमती आडिल, श्रीमती लिलेश्वरी खरे, श्रीमती संतोषी निषाद जेड श्रीमती पुष्पा यादव के तत्वाधान में संपन्न कराया गया।
===≠==≠===≠==≠===≠===≠====≠==

Vaibhav Chandrakar

निशुल्क विद्यालय श्री श्री ज्ञान मंदिर सांकरा/ज. (बालोद) में 24 जनवरी को आयोजित होगा शालेय वार्षिक उत्सव..

Previous article

बालोद ; श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय सांकरा/ज. के बच्चों ने शालेय वार्षिक उत्सव 2024 में दिखाई अपनी प्रतिभा

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *