SpiritualityChhattisgarh

18 फरवरी को भरदा ( दुर्ग ) में महाशिवरात्रि मेले का आयोजन

0
त्रिवेणी संगम में स्थित शिवलिंग

दुर्ग विकासखंड के ग्राम भरदा में स्थित है त्रिवेणी संगम , जहाँ लगातार 66 वर्षों से होता आया है मेले का आयोजन

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग ग्रामीण :-  दुर्ग विकासखंड के ग्राम भरदा में एक प्रसिद्ध मेला का आयोजन  त्रिवेणी संगम चंगोरी घाट भरदा बगीचा में 66 वर्षो से होते आ रहा है। सन् 1956 में तत्कालीन ग्राम प्रमुखों ने दो दिवसीय मेले का आयोजन प्रारंभ किया और शिवनाथ ,खरखरा ,तांदुला नदीयो के संगम में शिवलिंग की स्थापना हुई जिसमें भरदा ,अछोटी,रुदा ,खाड़ा ,चंगोरी आलबरस के सज्जनवृंद शामिल हुए। प्रमुख रूप से दाऊ उमेंद्र सिंह भारदीय भरदा, उदयराम भारदीय भरदा, गजपति देशमुख चंगोरी, भीषम देशमुख चंगोरी शामिल थे । तब से अनवरत रूप से मेले के 1 दिन पहले शिवजी का जलाभिषेक, सत्यनारायण व्रत कथा, हवन, आरती का कार्यक्रम होते आ रहा है।

इस वर्ष भी दिनांक 17 फरवरी दिन शुक्रवार को सायं 4:00 बजे  त्रिवेणी संगम के जल से शिवनाथेश्वर महादेव का जलाभिषेक, सत्यनारायण व्रत कथा, हवन,आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा । दिनांक 18 दिन शनिवार को भक्तजनों द्वारा भगवान शिवनाथेश्वर महादेव की पूजा एवं मेला मड़ाई का आयोजन किया जाएगा । इस वर्ष मेले में अतिथियों द्वारा संध्या बेला मे भगवान शिवनाथेश्वर महादेव की विशेष आरती के लिए आगमन होगा ।

जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी श्री हर्ष साहूजी, जिला पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव जी ,श्रम कल्याण मंडल छ.ग. शासन के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख जी, केश शिल्प बोर्ड छ.ग. शासन के अध्यक्ष नंद कुमार सेन जी, जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख जी शामिल होंगे। साथ ही क्षेत्रीय जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख, जनपद सदस्य श्री रूपेश देशमुख और सरपंच ग्राम भरदा पोषण सिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगे ।

इस महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर ग्राम भरदा में दिनांक 18 फरवरी को रात्रि 10:00 बजे से छत्तीसगढ़ी नाच कार्यक्रम ‘नवा किरण लोक नाचा पार्टी भंडारपुर(भोथली), राजनांदगांव का आयोजन किया जाएगा । उपरोक्त जानकारी महाशिवरात्रि मेला समिति भरदा ने दी है।

Vaibhav Chandrakar

शारीरिक समस्याओं के निराकरण हेतु 22 फरवरी को रविशंकर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन

Previous article

कामधेनु विश्वविद्यालय में दस दिवसीय आवासीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण का प्रशिक्षण संपन्न

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Spirituality