Social ActivitiesChhattisgarh

क्षेत्रीय स्तरीय भक्त शिरोमणी गुहा निषाद राज जयंती समारोह आलबरस में

0
निषाद समाज सभी पदाधिकारी गण

चंगोरी, भरदा क्षेत्रीय केवंट निषाद समाज के तत्वावधान में मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री व् क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू रहे उपस्थित

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग ग्रामीण :- दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्रीय स्तरीय भक्त शिरोमणी गुहा निषाद राज की जयंती समारोह चंगोरी, भरदा क्षेत्रीय केवंट निषाद समाज एवं  समस्त निषाद के तत्वावधान में ग्राम आलबरस में रखा गया ।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम चन्द्र की पुजा अर्चना के साथ

विशेष अतिथि  अध्यक्ष दुर्ग जिला निषाद (केवट ) समाज घनश्याम निषाद , अध्यक्ष केशकला बोर्ड छ.ग.शासन नंदकुमार सेन जी , अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग शालिनी रिवेन्र्द यादव , अध्यक्ष जनपद पंचायत देवेन्द्र देशमुख , जनपद सदस्य रुपेश देशमुख , सरपंच आशा प्यारे देशमुख ,  खिलावन निषाद  , सालिक राम निषाद , संतोषी निषाद  , भोजराज निषाद , टोमन लाल निषाद  ,मलेश निषाद पीलू पारकर सहित  निषाद समाज सभी पदाधिकारी गण उपस्थित हुए थे।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम चन्द्र की पुजा अर्चना कर किया गया। ततपश्चात समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। समाज के अध्यक्ष हिंछा राम पारकर द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन व मांग पत्र मंत्री जी को सौपा गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने समाज को बधाई देते हुये कहा कि

एकता से समाज आगे बढ़ता है। आज हर क्षेत्र में निषाद समाज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने  बताया कि निषादराज निषादों के राजा का उपनाम है। वे ऋंगवेरपुर (वर्तमान-प्रयागराज) के महाराजा थे, उनका नाम महाराज गुहराज निषादराज था। वे निषाद समाज के थे और उन्होंने ही वनवासकाल में प्रभु श्रीराम, माता सीता तथा लक्ष्मण जी को अपने सेवकों के द्वारा गंगा पार करवाया था। गुरु निषादराज के  निषाद समाज आज भी इनकी पूजा करते है। समाज के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। समाज एक संगठन में होकर काम कर रहा है। जिससे समाज में मजबूती आई है। एक सशक्त समाज के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। तभी समाज आगे बढ़ता है।

समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर सामज के पदाधिकारी गण,महिला पुरुष सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।

Vaibhav Chandrakar

राणा इंटरनेशनल किड्स स्कूल का रोहणीपुरम रायपुर में हुआ शुभारंभ….मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा हुए उपस्थित

Previous article

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पढ़िए यह विशेष रिर्पोट – देश की सुरक्षा में दुर्ग जिले की बेटी हिषा बघेल बनी बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत ….. छत्तीसगढ़ से नौसेना में पहिली अग्निवीर

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *