Chandranahu Kurmi Samaj Kshatriya SamajSocial Activities

53 वॉ चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन एवं दाऊ वासुदेव चंद्राकर जी की जयंती में अंडा गांव आ रहे हैं मुख्यमंत्री

0

विशेष तौर पर छत्रपति शिवाजी एवं चार घुड़सवार भव्य कलश यात्रा में महाराष्ट्र बैंड के साथ करेंगे गांव का भ्रमण और लगभग 250 शिवाजी ध्वज के साथ चलेंगे 

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग :- अंडा। चन्द्राकर कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज अपना 53 वॉ वार्षिक अधिवेशन एवं श्रद्धेय दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर जी की जयंती दिनांक 26 मार्च दिन रविवार को ग्राम अंडा में मनाने जा रहा है जिसकी तैयारी हेतु समाज प्रतिदिन बैठकों का आयोजन हर वर्ग के सामाजिक बंधुओं से चर्चा कर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं । इसी क्रम में 12 मार्च को ग्राम कुथरेल में चंद्राकर महिला प्रकोष्ठ ने दुर्ग राज के महिला पदाधिकारियों का चुनाव किया जिसकी अध्यक्ष ममता चंद्राकर , उपाध्यक्ष भानुमती चंद्राकर, सचिव सरिता मुरारी चंद्राकर, कोषाध्यक्ष लता चंद्राकर ,संगठन मंत्री हिरमिशी चंद्राकर बनी ।

चुनाव प्रक्रिया को केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगिता चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य दुर्ग ने संचालित किया एवं उषा चंद्राकर , सती चंद्राकर, राजश्री चंद्राकर ममता चंद्राकर , कमलेश्वरी चंद्राकर , दुलारी चंद्राकर ने सहयोग किया इसमें लगभग 150 महिलाएं जो कि दुर्ग जिला, राजनांदगांव जिला व बालोद जिला से पधारी थी । सभी का चुनाव निर्विरोध हुआ जो कि महिलाओं द्वारा किया गया ।

एक तरफ जब महिलाओं का चुनाव हुआ , वहीं दूसरी तरफ दुर्ग राज अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर माननीय मुख्यमंत्री केे आगमन संबंधित जानकारी के साथ राज अधिवेशन एवं श्रधेय दाउ श्री वासुदेव जी की जयंती को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा तैयार करने जुटे थे। इस बैठक में विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर ,रोहित चंद्राकर , चंद्रकिशोर चंद्राकर , डॉ घनश्याम चंद्राकर , पुष्पेंद्र चंद्राकर प्रहलाद चंद्राकर , अजित चंद्राकर , भरत चंद्राकर , पवन चंद्राकर राजेश चंद्राकर , घुरऊ चन्द्राकर आदि समाजिक बंधुओं ने संबोधित कर पदाधिकारियों का मार्गदर्शन दिया।

बैठक में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया एवं 26 मार्च को ऐतिहासिक बनाने हेतु पुकेश चंद्राकर ने विशेष तैयारी की है , जिसके तहत छत्रपति शिवाजी एवं अन्य चार घुड़सवार भव्य कलश यात्रा में महाराष्ट्र बैंड के साथ गांव भ्रमण कर सामाजिक कार्य की भव्यता को बढ़ाएंगे एवं लगभग 250 शिवाजी ध्वज के साथ चलेंगे। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है । इस कार्यक्रम में लगभग 10000 लोगों के खाने की व्यवस्था समाज द्वारा की जा रही है चंद्राकर समाज दुर्ग राज सभी सामाजिक बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आवाहन करता है । बैठक में मंच का संचालन दुर्ग राज सचिव शिव चंद्राकर के द्वारा किया गया ।

Vaibhav Chandrakar

सीएसपीडीसीएल दुर्ग में महिलाओं के स्वास्थ्य विषय पर जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

Previous article

“अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह’ के अवसर पर भिलाई-3 व पाटन में आयोजित किया गया विशेष जागरूकता शिविर कार्यक्रम

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *