Press ConferenceChhattisgarhDurg Police

विभिन्न सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में घटना को अंजाम देने के बाद भिलाई में पं प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के श्रोता थे टारगेट पर

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग : – कल अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को पाटन क्षैत्र के गातापार गांव में साहू समाज द्वारा आयोजित कर्मा माता महोत्सव और सामूहिक विवाह समारोह में अंतर जिले के चोर गिरोह एक महिला के आभूषणों से हाथ साफ करने के बाद भिलाई में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के श्रोताओं को भी झटका देने के फिराक में थे कि इससे पहले दुर्ग पुलिस की तत्परता से पकड़ लिए जिन्हें आज जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने प्रेस कांफ्रेंस में पेश किया जहां ये चोर दम्पत्ति अपने किए कृत्यों के लिए उनके समक्ष ही गिड़गिड़ाने लगा।

इस मामले में एसपी ने विस्तार से बताया कि दिनांक 21 अप्रैल को प्रार्थीया सवाना बाई निर्मलकर निवासी गातापारा, थाना जामगॉव (आर) ने थाना जामगॉव (आर) में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 21 अप्रैल को ही साहू समाज के कर्मा जयंती कार्यक्रम एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में दोपहर 02 बजे से 03 बजे के बीच अपने गले में पहने हुये सोने रंग की बजारू माला किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया । जिस के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 40/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटित हुई चोरी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतसाजी कर माल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग राजीव शर्मा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी जामगॉव आर उप निरीक्षक राधे श्याम जुरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

गठित विशेष टीम द्वारा आसपास क्षेत्रो के सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के अवलोकन किया गया एवं मुखबीर से प्राप्त संदेहियों के हुलिये के आधार पर पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये। जेल से रिहा हुये आरोपियों पर सतत् निगाह रखकर एवं पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधारा पर संदेही (01) सुरेन्द्र पुरहोले पिता फुलगिरी उत्र 29 साल, निवासी पिपरसक्ती, अकलतरा (02) सरला साहू पति बजरंग साहू उम्र 35 साल निवासी आमापारा रायपुर (03) रनियॉ पुरहोले पति सुरेन्द्र उम्र 24 साल, निवासी पिपरसक्ती, अकलतरा (04) संत कुमारी नायक पति नरेन्द्र नायक, उम्र 33 साल निवासी झलमला, पामगढ, जांजगीर चांपा को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किन्तु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर उक्त चारो द्वारा गिरोह बनाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले धार्मिक, सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम में जाकर भीड़ का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये अरोपियों से घटना में चोरी गई मशरूका सोने की चेन एवं आर्टिफिसयल ज्चेलरी जुमला कीमती लगभग 70 हजार एवं घटना में प्रयुक्त कार को आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया है अरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना जामगॉव (आर) से की जा रही है।

महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई

उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि शमित मिश्रा, सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि राजेश पाण्डेय, सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र0आर0 रूमन सोनवानी, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, अनुप शर्मा, थाना जामगॉव (आर) से सउनि जितेन्द्र चंद्राकर, आरक्षक जय प्रकाश साहू, राजीव दुबे, श्रवण साहू, महेन्द्र बंजारे, प्रमोद मण्डावी महिला आरक्षक किरण सोनकर की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

आरोपीगण :-

(01) सुरेन्द्र पुरहोले पिता फुलगिरी उम्र 29 साल, निवासी पिपरसक्ती, अकलतरा

(02) सरला साहू पति बजरंग साहू उम्र 35 साल निवासी आमापारा रायपुर

(03) रनियॉ पुरहोले पति सुरेन्द्र उम्र 24 साल, निवासी पिपरसक्ती, अकलतरा

(04) संत कुमारी नायक पति नरेन्द्र नायक, उम्र 33 साल निवासी झलमला, पामगढ, जांजगीर चांपा।

====≠=====≠=======≠=====≠====

Vaibhav Chandrakar

जीत का मंत्र लेकर दुर्ग जिला भाजयुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव पहुंचे उतई नगर

Previous article

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रथम दीक्षांत समारोह में बस थोड़ी देर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *