PoliticsChhattisgarh

देवांगन समाज का हाथ कांग्रेस के साथ….ग्राम मंचादुर के 50 से ज्यादा महिला पुरुष ने मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश

0
मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण :- 

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,पीसीसी महामंत्री जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला कांग्रेस कमेटी चाँदखान के नेतृत्व में  50 से ज्यादा  महिला व पुरुषों ने किया कांग्रेस प्रवेश ।

 

देवांगन समाज का हाथ कांग्रेस के साथ

इस अवसर मंत्री श्री साहू ने सभी को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा भेंट कर स्वागत  किया और सभी  को  मिठाई खिलाकर सब को मुहं मीठा की गई।  मंत्री श्री साहू ने कहा कि आप सभी का कांग्रेस परिवार में आप सभी का स्वागत है आप सभी   के जुड़ने से समाजिक शक्ति एवं छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने हेतु नए विचार कांग्रेस पार्टी को नई मज़बूती प्रदान करेगी।

देवांगन समाज के अध्यक्ष मन्नू लाल देवांगन एवं खोरबहरा राम देवांगन ने बताया कि पूर्व  में भाजपा पार्टी में था लेकिन  वर्तमान में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के रीति नीति व किसान ,सामाजिक हितैषी कार्यो से प्रभावित होकर हम सब कांग्रेस में प्रवेश कर रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू,कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा साहू,सहकारिता प्रकोष्ट अध्यक्ष रिवेंद्र यादव,जामवंत गजपाल ,सरपंच दिलीप साहू उपस्थित थे ।

इन्होंने किया कांग्रेस पार्टी में प्रवेश

तिलक देवांगन,सुंदर देवांगन,धन सिंह देवागन ,शत्रुघ्न देवागन  , पवन कुमार देवांगन ओमप्रकाश देवांगन,तरुण देवांगन,हरीश देवांगन,चुके राम देवांगन रामखेलावन देवांगन,ऋषि देवांगन , बाबू लाल देवांगन गिरधर,गोपाल,निरंजन, जयप्रकाश , मनोज कुमार,दीपक,चेतराम,ललित देवांगन ,दिलीप कुमार,महेंद्र कुमार,रामस्वरूप,तारनी,लक्ष्मी,अश्वनी,कलिंदरी, चंद्रिका,नोहर लाल देवांगन,खोर्बाहारा राम देवांगन,मन्नू लाल देवांगन,शैल देवांगनफुलेश्वरी झाड़ू लाल देवांगन।

Vaibhav Chandrakar

दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र में चंबल फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग के द्वारा “कृषक प्रशिक्षण” का आयोजन

Previous article

छत्तीसगढ़ी लोककला सांस्कृतिक मंच ‘’ लोकरंग अर्जुंदा “ की आगामी प्रस्तुतियां

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Politics