शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : भिलाई :- छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के ब्यूटी पेजेंट मिस , मिस्टर , मिसेज इण्डिया का भव्य आयोजन भिलाई में किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इसके पश्चात गणेश वंदना पर नृत्य से किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बॉलीवुड सिनेस्टार , मॉडल एवं मिसेस वर्ल्ड डॉक्टर आदिति गोवित्रीकर थी। इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 16 राज्य से प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे।जिसमें मिस्टर इंडिया का खिताब डॉक्टर सतबीर शर्मा हरियाणा से मिस इंडिया सारिका श्रीवास्तव एवं मिसेज इंडिया का किताब मध्य प्रदेश से हनी सोनी और उड़ीसा से सागरिका पंडा को मिला।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और आल इंडिया प्रोबेशनल कॉन्ग्रेस के सदस्य दीप सारस्वत थे ।
कार्यक्रम का आयोजन जिल इंडिया एवं ब्लूमिंग आईकॉन अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ था। कार्यक्रम के आयोजक डॉ निधि रावत ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन ऑफलाइन ऑनलाइन ऑडिशन के जरिए हुआ था इसमें चयनित होने के बाद विजेताओं का चयन टैलेंट पर्सनल इंटरव्यू प्रश्न उत्तर फोटोशूट फिजिकल फिटनेस के आधार पर हुआ था।
कार्यक्रम में शामिल होने बांबे से आई मशहूर एक्ट्रेस , मॉडल और भारत की पहली व एकमात्र मिसेज वर्ड2001 रही डॉ आदिति गोवित्रिकर ने प्रेस से विभिन्न विषयों पर बात की आईए देखते इस विडिओ में –
Comments