Jila Sahkari kendriya Bank DurgChhattisgarhDurg-Bhilai

जिला सहकारी बैंक दुर्ग बैंक की 108वाँ वार्षिक आमसभा राजेन्द्र साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग :- दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 108वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक आज 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे बैंक के प्रधान कार्यालय दुर्ग में बैंक के प्राधिकृत अधिकारी राजेन्द्र साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक से सम्बद्ध सहकारी समितियों के बैंक प्रतिनिधियों ने आमसभा में भाग लिया। आमसभा की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा बैंक के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 में बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार अंकेक्षण में “अ” वर्ग प्राप्त किया है। आमसभा में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा अनुरूप बैंक की 09 नवीन प्रस्तावित शाखा एवं बैंक के कार्यक्षेत्र में 15 नये एटीएम खोले जाने का प्रस्ताव की जानकारी दी गयी।

आमसभा में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास ने बैंक के वार्षिक प्रतिवेदनो का वाचन किया जिसमें वर्ष 2022-23 में राशि 100.49 करोड़ का सकल लान अर्जित किया गया है, जो बैंक के इतिहास में किसी एक वर्ष में सर्वाधिक लाभ है। बैंक द्वारा सभी आवश्यक प्रावधान करते हुए शुद्ध लाभ 33.29 करोड़ अर्जित किया। बैंक द्वारा अपने सदस्य समितियों को 2.46 करोड़ रु. लाभांश भुगतान करने का निर्णय वार्षिक आमसभा में लिया गया। पूर्ववर्ती जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के वितरित ऋणों के लिए एकमुश्त समझौता योजना 2023 लागू किया गया है, जिसमें 92 कृषकों की 42.21 लाख अधिभारित व्याज छूट की राशि प्रदान की गयी है। कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया राशि दिये जाने का निर्णय लिया गया है।

आमसभा में रखे गये प्रस्तावों की सर्व सम्मति से स्वीकृति उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा दी गयी। प्रतिनिधियों द्वारा आमसभा में अपने-अपने विचार रखे गये जिसमें श्री पंकज राठी, पुरुषोत्तम पटेल बालोद, समिति भरदा, श्री कृष्णा राठी साजा, रऊफ कुरैशी, अल्प बचत सहकारी समिति दुर्ग, ताम्रध्वज चन्द्राकर रजोली, खिलेश्वर केहरी घोघोपुरी, रोशन सिन्हा थानखम्हरिया, रनवन सिंह राजपुत संबलपुर, भगवानदास मरचुरिया मिर्रीटोला, विजय पारख चारगांव, राजाराम तारम समिति गँजी, छोटेलाल साहू समिति मऊ, सुभाष बघेल समिति मारो, रेवाराम सिन्हा समिति कुरदी, मोतीलाल मारकण्डे मोहभटठा, रोमलाल यादव तरौद, बहल वर्मा लोलेसरा, दुर्योधन चन्द्राकर कुम्हली, उमेश कुमार बंजारे अहिवारा द्वारा धान का परिवहन समयावधि में कराने, धान उपार्जन हेतु प्रासंगिक एवं सुरक्षा भण्डारण व्यय में वृद्धि एवं समिति स्तर पर सूखत इत्यादि की मांग की गयी अल्पकालीन ऋण एवं मध्यमकालीन ऋण में सरलीकरण, कैसीसी नगद ऋण एवं निवेश ऋण में वृद्धि की मांग की गयी, बालोद में शाखा भवन विस्तार की मांग शाखा डौण्डीलोहारा में स्वयं का बैंक भवन बनाने की मांग की गयी।

व्याज अनुदान की राशि समय पर समितियों को दिलाने शासन स्तर से मांग की गयी। समिति की लाभप्रदत्ता में वृद्धि हेतु कार्ययोजना बनाने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया। प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विचार एवं सुझाव आमसभा में रखे गये जिनका बैंक स्तर पर शीघ्र निराकरण करने बैंक के प्राधिकृत अधिकारी श्री राजेन्द्र साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास द्वारा आश्वस्त किया गया एवं शासन स्तर की मांग को शीघ्र ही बैंक के माध्यम से अवगत कराने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर श्री मिलयोर बारा डीडीएम नाबार्ड, श्री आशुतोष उड़सेना प्रतिनिधि उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ दुर्ग, बैंक अधिकारी हृदेश शर्मा, डीडी डेहरे, सुश्री कुसुम ठाकुर, लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर यूनियन अध्यक्ष डी.बी. ठाकुर, एस.पी. वाहने, ए.एस. खान. एम. एल. साहू धीरेन्द्र देवांगन, आर. के. मोहनमाला, रामकुमार वर्मा, श्री दयानंद साहू, नन्दकिशोर साहू छोटेलाल यादव, राकेश सिन्हा, चन्द्रशेखर मानिकपुरी, अशोक वर्मा, भूपेश तिवारी सहित कृषि व गैर कृषि साख सहकारी समितियों के बैंक प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
==≠==≠===≠===≠===≠===≠=≠===≠=

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग :जॉब अलर्ट ; लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम दुर्ग कार्यालय के रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

Previous article

भिलाई ब्रेकिंग : बीएसपी क्षेत्र में भी मिलेगा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *