International Yoga DayDurg-Bhilai

योग के पिच पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और सांसद विजय बघेल के साथ पूरा जिला प्रशासन

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :– नवम अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन स्थानीय स्टेडियम में किया गया ।

जिला स्तरीय योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद विजय बघेल, विधायक अरूण वोरा , जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा भुनेश्वर यादव, संभागायुक्त महादेव कावरे, जिला कलेक्टर पुष्पेद्र मीणा , जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकार ,  जिला प्रशासन के अधिकारियो , कर्मचारियों , नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों ने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग के विभिन्न आसान जिसमे ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटी चालन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, दंडासन, वक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उसथरसान, शशांक आसान, मकरासन, भुजंगासन, शवासन , कपालभाति एवं ध्यान आदि का अभ्यास किया है।

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि पुरातन काल से किसी न किसी रूप में हम योग करते आ रहे है। शरीर को स्वस्थ रखने योग जरूरी है।उन्होंने कहा कि करे योग रहे निरोग की युक्ति को हम सभी को सार्थक करना है।

 ताम्रध्वज साहू , गृहमंत्री , छ ग

जिला स्तरीय योग शिविर के आयोजन के लिए सांसद विजय बघेल जिला प्रशासन एवम मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि

विजय बघेल, सांसद , दुर्ग

Vaibhav Chandrakar

बिजली चोरों की अब खैर नहीं: सख्त कार्रवाई को लेकर सीई विजिलेंस आई . एन. कैथवास ने ली मैदानी अधिकारियों की बैठक

Previous article

ग्राम कुथरेल में 3 करोड़ 95 लाख की राशि से विभिन्न विकास कार्यों की सौगा

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *