InaugurationChhattisgarh

मुख्यमंत्री ने पाटन में राजीव सरोवर का किया लोकार्पण

0

5 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग :- पाटन । शहर में तेजी से नागरिक सुविधाओं एवं अधोसंरचना विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। शहर के सरोवरों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है और उन्हें मनोरंजक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर के प्रमुख तालाब नकटा तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है। राजीव सरोवर उद्यान के नाम से जाने जाने वाले इस उद्यान की लागत 5 करोड़ 80 लाख रुपये है। आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इसका लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने सौंदर्यीकरण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत सुंदर उद्यान बन गया है। लोगों के सुबह शाम घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह हो गई है। पहले भी यह तालाब बहुत ही सुंदर था और अब सौंदर्यीकरण के बाद इसकी सुंदरता को चार चांद लग गए हैं।



इस मौके पर पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्री भूपेंद्र कश्यप एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। साथ ही कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा और एसपी डॉ अभिषेक पल्लव एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Vaibhav Chandrakar

नेशनल जम्बूरी छत्तीसगढ़ में भी होगा, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

Previous article

कामधेनु विश्वविद्यालय में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण विषय पर 10 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Inauguration