शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : अंडा। संजय साहू।
दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कुथरेल में लोकार्पण,भूमिपूजन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का मूर्ती अनावरण, ग्राम गौरव सम्मान एवं 10 वी के 11 बच्चे एंव 12 वी के 5 बच्चे (2023)के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम कुथरेल के दहशरा मैदान में रखा गया ।
इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि – (मंत्री लोक निर्माण,गृह,जेल,पर्यटन, धर्मन्यास एवं धर्मस्व विभाग छ.ग. शासन) ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता – अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख,विशेष अतिथि – अध्यक्ष – कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग अश्वनी साहू,अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग छ.ग. राजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष – श्रम कल्याण मंडल छ.ग. शासन केशव बंटी हरमुख,महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग. जितेन्द्र साहू, सदस्य जिला पंचायत दुर्ग माया बेलचंदन,कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग योगिता चंद्राकर,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग झमित गायकवाड़,अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुथरेल शिवनारायण दिल्लीवार, समिती अध्यक्ष उतई दिवाकार गायकवाड़, अंडा समिति अध्यक्ष प्रवीण चंद्राकार, कोलिहापुरी समिती अध्यक्ष गुहाराम देशमुख, सचिव दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी प्रदीप चंद्राकर,सरपंच ग्राम पंचायत कुथरेल राजश्री ( प्रेरणा) चंद्राकर, पूर्व सरपंच लोकनाथ साहू, टीकाराम साहू, जितेन्द्र साहू, गंगा राम चंद्राकार उपसरपंच लोमेश चन्द्राकर एवं समस्त पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष कृषि उपज मंडी अश्वनी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश के किसानों की आय और उनके जीवन स्तर पर सुधार हो इसके लिए लगातार काम कर रही है कृषि उपज मंडी से क्षेत्र अनेक विकास कार्य कराया जा रहा है उन्होनें राज्य सरकार की गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहिन ग्रामीण मजदूर न्याय योजना, धान खरीदी योजना, राजीव गांधी युवा मितान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम सभी में प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने का जुनून होना चाहिए। एक कार्य के पूर्ण होने के पश्चात ही दूसरा कार्य प्रारंभ करना चाहिए और निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। ग्राम पंचायत कुथरेल विभिन्न विकास कार्यों के लिऐ आज तीन करोड़ 95 लाख से ज्यादा की राशि से विकास कार्य हुआ है । इन पाँच लोगों का मूर्ति स्थापित किये गये लखन लाल चंद्राकर, त्रिलोचन साहू,गिरधारी दास मानिकपुरी,कन्हैया लाल साहू ,बुधराम साहू
साथ ही उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की मूर्ति की स्थापना की जिन्होंने देश की आज़ादी में अपना योगदान दिया। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में भी इन साढ़े चार सालों में बहुत विकास हुआ है, यह सब आप लोगों की कार्य के प्रति लगन और कर्मठता प्रदर्शित करती है। क्षेत्र में अब लोगों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल खुल गए हैं, क्षेत्र में सभी सड़को, पुल, पुलिया का निर्माण हो चुका है कुछ सड़क बनाएं जा रहे है , समाजिक भवन, हाट बाजार क्लिनिक योजना से मरीजों का निःशुल्क उपचार हो रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री लोकहित के लिए सभी योजनाएं बारिकी से बनाएं है आप सभी इन योजनाओं का लाभ लें, कार्यक्रम का आभार प्रदीप चंद्राकार एवम् मंच संचालक शिक्षक सागर दास मानिकपुरी ने किया।
3 करोड़ 95 लाख रुपए से विकास कार्यों का हुआ भूमिपुजन लोकार्पण
इस कार्यक्रम में लोकार्पण , स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ती का अनावरण , शास.पूर्व माध्यमिक शाला कुथरेल में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण,शीतला मंदिर में ज्योति कलश कक्ष निर्माण,जलेंद्री बाबा शिव मंदिर का जीर्णोधार,आदर्श गाैठान में गतिविधि कक्ष निर्माण, वार्ड क्रं.08 में सामुदायिक भवन निर्माण, चंद्राकर भवन में किचन शेड व शौचालय निर्माण,पंचायत भवन का मरम्मत कार्य,खदान तालाब में दशगात्र शेड निर्माण, किसान कुटीर निर्माण। भूमिपूजन:- कुथरेल से भानपुरी पहुंच मार्ग, हाट बाजार निर्माण,परिक्षेत्रीय साहू समाज भवन निर्माण, आहता युक्त सामुदायिक भवन निर्माण दिल्लीवार कुर्मी समाज, परिक्षेत्रीय विश्वकर्मा समाज सामुदायिक भवन निर्माण, सी.सी.रोड निर्माण हिरामण साहू के घर से सोमन टाण्डेकर के घर तक,मुक्ति धाम में शेड निर्माण,खदान तालाब में निर्मलाघाट निर्माण।
Comments