दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम क्षेत्र के एक मात्र आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण समेत मंच का लोकार्पण व डामरीकृत मार्गो के नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन करने निगम क्षेत्र के 13 वार्डो में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। खास बात है कि गृहमंत्री ने सड़को की दशा सुधारने 5 करोड़ स्वीकृत कराया है। उन्होंने आज भूमिपूजन के दौरान होने वाले कार्यां का मुआयना भी किया।
शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l भिलाई :- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नागरिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि महत 3 साल में डेढ़ सौ करोड़ का कार्य स्वीकृत कराया गया है और उसे पूर्ण कराने निगम के अधिकारी कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के विकास में कभी रूपये को आड़ा आने नहीं दिया जाएगा। उनके लिए निगम का हर वार्ड बराबर है। वे बिना भेदभाव के कार्य करने में विश्वास रखते है। भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, एमआईसी चन्द्रभान सिंह ठाकुर, सनीर साहू, अनुप डे, गोविंद चतुर्वेदी, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ समेत पार्षद जाहीर अब्बास, सरीता देवांगन, अनिल देशमुख, रेखा देवी, डाॅ. सीमा साहू, डोमन बारले, सुनंदा चन्द्राकर, मनीष यादव, धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, जमुना ठाकुर, शैलेन्द्र साहू, विलास राव बोरकर, गजेन्द्री कोठारी, विनय नेताम, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, टीकम साहू, सारिका साहू, एल्डरमेन जी राहूल, संतूदास मानिकपुरी, मो. निजाम, अजित यादव, संगीता सिंह आदि उपस्थित थे।
मंत्री का गमछा से स्वागत
भूमिपूजन कार्यक्रम में सांई मंदिर के निकट मंत्री का स्वागत फाटाके फोड़ कर किया गया। वहीं आशीष नगर में पार्षद मनीष यादव व सुनंदा चन्द्राकर ने मंत्री का स्वागत गमछा भेंट कर किया। वार्ड 16 की महिलाओं ने मंत्री का स्वागत करने हाथों में गुलाब फुल रखे हुए थे।
इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन
वार्ड क्र. 26 अवधपुरी आत्मानंद स्कूल कक्ष निर्माण 44 लाख, चन्द्राकर ट्रेडर्स से अवधपुरी हनुमान मंदिर तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 42.99 लाख, वार्ड क्रं. 25 आशीष नगर पश्चिम साहू फैंसी स्टोर से लेकर चैक तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 23.63 लाख, सड़क नं. 21 में डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 5.40 लाख, राजगोपाल मार्ग में डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 13.05 लाख, वार्ड क्रं. 28 आशीष नगर पूर्व अंतर्गत के.बी. राजन प्लाट नं. 13 स्ट्रीट नं. 4 बी के घर से एस. गांगुली प्लाट नं. 539/बी स्ट्रीट नं. 4 तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 27.85 लाख, जलतरंग बार से सड़क नं. 03 तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 23.63 लाख, वार्ड क्रं. 27 मैत्री नगर संगम डेयरी से प्रयाग सदन तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 23.76 लाख, वार्ड क्रं. 24 आजाद मार्केट अंतर्गत सड़क 4 डाॅ. बेताब के घर से रंजित चैधरी के घर तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 9.50 लाख, वार्ड क्रं. 23 प्रगति नगर सड़क नं. 19 में डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 5.43 लाख, वार्ड क्रं. सड़क नं. 15 में नाला निर्माण कार्य 24.90 लाख, वार्ड क्रं. 22 मैत्री कुंज अंतर्गत आशीर्वाद भवन से एनएसपीसीएल बाउण्ड्री के पीछे बस स्टैण्ड तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 28.34 लाख, मिश्रा घर से मार्केट तक एवं ज्योति आटा चक्की से सौम्या ब्यूटीपार्लर तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 24.80 लाख, डेस्टिनेशन अपार्टमेंट के चारो ओर एवं सड़क नं. 05 व सड़क नं. 06 में डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 24.77 लाख, वार्ड क्रं. 02 रूआबांधा उत्तर पंथी चैक से झिरिया तालाब तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 28.88 लाख, झिरिया तालाब से एनएसपीसीएल मोड़ तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 28.88 लाख, वार्ड क्रं. 32 नेवई भाठा डाॅ रेड्डी क्लिनिक से दीक्षा पब्लिक स्कूल तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 9.64 लाख, वार्ड क्रं. 17 शीतला मंदिर से पंप हाउस एवं शीतला ठाकुर से पंप हाउस तक नाली निर्माण कार्य 43.75 लाख, वार्ड क्र. 16 बीआरपी कालोनी डाॅ. वर्मा घर के पास मंच निर्माण लोकार्पण 3 लाख, वार्ड क्र. 14 मरोदा कैम्प कल्याणी मंदिर के सामने से बी.आर.पी. चैक तक एवं वार्ड 12 मरोदा सेक्टर मैत्री गार्डन बीटी रोड संधारण कार्य 5.19 लाख, वार्ड क्रं. 30 इस्पात नगर रिसाली समीर भट्टाचार्य घर से राम मंदिर से सांई मंदिर के बाजू में डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 23.63 लाख, हवेलीराम के घर से गौटिया घर तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 7.14 लाख, वार्ड क्रं. 29 लक्ष्मी नगर शिवाजी चैक से धनोरा रोड रेल्वे फाटक तक डामरीकृत मार्ग का नवीनीकरण कार्य 32.02 लाख।
Comments