InaugurationChhattisgarh

रायपुर : राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23: मुख्यमंत्री श्री बघेल 28 जनवरी को करेंगे महोत्सव का शुभारंभ

0
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय 
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 28 से 30 जनवरी तक

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग :-  डेस्क समाचार – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का शुभारंभ करेंगे। महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री श्री उमेश पटेल करेंगे।

युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़िया खेल जैसे कि फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ की स्पर्धाएं होंगी। साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक गीत और लोक नृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुवा, बस्तरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में देखने को मिलेगी। महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 जनवरी से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में प्रदेशभर के 3 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, जल संसाधन मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, संसदीय सचिव श्री पारस नाथ राजवाड़े, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री मोहन मरकाम, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री धनेंद्र साहू, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, छ.ग. युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेंद्र मुदलियार एवं समस्त सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति होगी।
महोत्सव के पहले दिन 28 जनवरी को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लोकगीत, तात्कालिक भाषण, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी और कर्नाटका संगीत, तबला और गिटार वादन की प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही निबंध, चित्रकला, खो-खो महिला एवं पुरुष, कबड्डी महिला एवं पुरुष तथा कुश्ती महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।

Vaibhav Chandrakar

ग्राम पंचायत रिसामा में महात्मा गांधी रूरल इंड्रस्टियल पार्क (RIPA) का शिलान्यास

Previous article

कई जिले के एस पी बदले गए हैं। अब प्रफुल्ल ठाकुर सम्हालेंगे मुख्य मंत्री सुरक्षा।आदेश हुआ जारी

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Inauguration