Helth CampChhattisgarh

कामधेनु विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम अंजोरा में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन ।

0
दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा
लगभग 77 व्यक्तियों को मिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा का लाभ

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :- दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्नल)एन.पी. दक्षिणकर के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित कामधेनु एवं पंचगव्य अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र के द्वारा ग्राम पंचायत अंजोरा के सरपंच श्रीमती संगीता साहू की उपस्थिति में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 30 जनवरी 2023 को किया गया।

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. राकेश मिश्र एम.डी. (आयुर्वेद पंचकर्म) के द्वारा ग्राम के लगभग 77 व्यक्तियों की जांच एवं चिकित्सा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य सेवा से लाभान्वित हुए । निदेशक पंचगव्य डॉ. के.एम.कोले के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति जी ने इस शिविर के सफल आयोजन हेतु ग्राम पंचायत अंजोरा की सरपंच, उपसरपंच एवं उनकी टीम एवं विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक करना है यदि लोगों को बीमारियों के लक्षण की जानकारी होगी तो बीमारियों पर आधी जीत ऐसे ही हो जाएगी। कामधेनु एवं पंचगव्य अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र के निदेशक डॉ.के.एम.कोले ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी लक्षण को अनदेखा ना करें एवं अभिलंब चिकित्सा विशेषज्ञ से संपर्क करे ।

Vaibhav Chandrakar

आर्ट ऑफ लिविंग अंतरराष्ट्रीय केंद्र, बेंगलुरु में सम्पूर्ण भारत के 85 कलाकारों ने पहली बार झंकृति पुरस्कार 2023 प्राप्त किया

Previous article

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 में कुम्हारी नगर पालिका की तारा अहमद के स्टाल को मिला तीसरा इनाम

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Helth Camp