शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर दुर्ग में पुलिस , बटालियन और अर्ध सैनिक बल परिवार के लिए निशुल्क स्किन हेल्थ कैंप का आयोजन एम बी बी एस और एम डी स्किन गोल्ड मेडलिस्ट डॉ यशा उपेंद्र द्वारा किया गया , जिसका 80 से अधिक लोगों को लाभ मिला।
कौन है स्कीन केयर विशेषज्ञ डॉ यशा उपेन्द्र
डॉ यशा उपेंद्र एमबीबीएस और एमडी (स्कीन) में गोल्ड मेडलिस्ट के साथ ही MRCP ( SCE ) Skin – London और fellowship in hair – Mumbai , Scholar WCD – Singapore से अनुभवी के साथ ही वे दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव की धर्मपत्नि है और चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में बतौर HOD Skincare में नियमित सेवाएं दे रही है।
डॉ यशा उपेंद्र ने बताया कि
इस अवसर पर डॉ यशा उपेन्द्र ने बताया कि आज शहीद दिवस पर हमारा एक प्रयास है कि देश की सेवा में समर्पित पुलिस अर्ध सैनिक बल व उनके परिवार के लिए के लिए निशुल्क स्किन केयर कैंप का आयोजन करें जिसमें उनका इलाज निशुल्क हो । इस निशुल्क कैंप में आने वाले पुलिस व अर्द्धसैनिक बल परिवार में इस निशुल्क आयोजन को लेकर काफी उत्साह रहा एवं बड़ी संख्या में लोग इस शिविर का लाभ उठाने के लिए पहुंचे थे। इस कैंप में इस कैंप में त्वचा से जुड़ी समस्याएं , महिला व पुरुषों में बाल झड़ने की समस्याएं , बच्चों में एलर्जी की समस्याएं , ड्राई स्किन , महिलाओं में झाई की समस्याएं , त्वचा से जुड़ी समस्याओं में गलत ट्रीटमेंट की वजह से भी कई समस्याएं लेकर इस शिविर में आए और इस आयोजन से लोगों के बीच एक अच्छा संदेश भी गया ।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि
डॉ यश उपेंद्र ने आज शहीद दिवस पर अपनी निशुल्क सेवाएं पुलिस बटालियन और अर्धसैनिक बल परिवार के लिए दिया , जिसमें अच्छी संख्या में त्वचा से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग आए थे चूंकि देखा गया है पुलिस कर्मी ज्यादातर गर्मी में ड्यूटी करते हैं इस वजह से फंगल इंफेक्शन , पसीने की वजह से स्किन में बहुत सारी समस्याएं आती है जिनका निशुल्क इलाज इस कैंप के माध्यम से किया गया।
Comments