Durg SP Doctor Abhishek PallavDurg Police

दुर्ग पुलिस की अभिनव पहल – सायबर फ्रॉड जागरूकता के लिए जारी की विडियो में यह विशेष अपील

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग पुलिस द्वारा सायबर फ्रॉड जागरूकता के लिए सायबर सीरीज शुरू किया जा रहा जिसका मुख्य उद्देश्य आज के समय में हर वर्ग को सायबर ठगों से सचेत करने के लिए भिन्न भिन्न तरीकों से फ्रॉड करने वालों के बारे में बता कर आम जनता को सावधान करना है ।

आप को बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के रुप में डॉ अभिषेक पल्लव की दुर्ग पदस्थापना के साथ दुर्ग पुलिस ने लगातर सायबर फ्रॉड मामलों में कार्यवाही की और दूसरे राज्यों में बैठे कई सरगनाओं को सलाखों तक पहुंचा चुकी है। जिन्हें अत्याधुनिक तकनीकों से लेस महानगरों की पुलिस ढूंढ नहीं पाई उन आरोपियों को भी दुर्ग पुलिस ने उनके मांद से निकल , सीधे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आम नागरिकों को उनकी करतूतों से अवगत करवाया गया और उन्हीं ठगों से आम लोगों को सावधान रहने की अपील भी करवाई गईं थीं। इसका काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

दुर्ग पुलिस द्वारा इससे पहले भी दो विडियो जारी किए जा चुके हैं । जिससे लोगों को समय पर ठगों की करतूतों की जानकारी हो जाने से उनके झांसे में आने से बच गए थे । इसके लिए जागरूक नागरिकों ने फोन कर दुर्ग पुलिस के प्रति विशेष आभार जताया है ।

आईए देखते हैं दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव की जारी अपील की यह वीडिओ –

डॉ अभिषेक पल्लव , पुलिस अधीक्षक , दुर्ग

Vaibhav Chandrakar

जैन समुदाय के श्री भवाल माताजी मंदिर खैरागढ़ में पंचम ध्वजारोहण उत्सव सम्पन्न

Previous article

खाकी में दाग : दुर्ग जिला विशेष शाखा दुर्ग का प्रभारी राजेंद्र यादव निकला बलात्कार का आरोपी

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *