शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा 1 जून से 30 जून तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया जिसके अंतर्गत देशभर के विभिन्न राज्यों से बालक बालिकाओं को दस्तयाब कर बच्चों को उनके माता-पिता , परिजनों को सौंपा गया । इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में भी ऑपरेशन मुस्कान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया और 30 गुमशुदा हुए बालक बालिकाओं को दुर्ग पुलिस ने अपनी विशेष टीम व नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न राज्यों में पहुंचकर खोज निकालने में सफलता पाई और उनके परिजनों के सुपुर्द कर चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।
इस ऑपरेशन मुस्कान की सफलता पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने शिवगढ़ प्रेस से चर्चा में कहा कि जिले में ऑपरेशन मुस्कान लगातार चलाया जा रहा है और इसमें दुर्ग पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
शलभ कुमार सिन्हा , पुलिस अधीक्षक , दुर्ग
====≠====≠====≠===≠====≠====≠===≠=
Comments