शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग ,- दुर्ग जिले में चिखली से जालबांधा तक किए जा रहे हैं सड़क निर्माण कार्य के तहत ग्राम नगपुरा बस स्टैंड के पास स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को ए.डी.बी. अधिकारी और ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक अपमानित हालत में रखने की शिकायत जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से की गई है।
ग्राम नगपुरा के पूर्व जनप्रतिनिधि बलराम कौशिक ने जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए आज जनदर्शन में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बस स्टैण्ड चौक में आज से 20 वर्ष पहले स्थापित स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा को ए.डी.बी. विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण करते समय उस स्थान से हटाया गया किन्तु आज दिनांक तक चार से पांच माह होने जा रहा है ठेकेदार ने उस प्रतिमा को हटाकर अपमानजनक स्थिति में छोड़ दिया गया गया है। इससे स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा का अपमान हो रहा है इस ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान नहीं है। इसलिए शिकायतकर्ता ने मांग करते हुए कहा हैं कि स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा को सम्मान जनक, स्थापित करवाने एवम ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही किया जाए ।
आपको बता दें कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान नगपुरा के ग्रामीणों को एडीबी के अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा आज भी भुगतना पड़ रहा है । अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण कई बार सड़कों पर आंदोलन की राह पर मजबूर होकर उतरे थे , फिर भी जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन के अलावा उनकी समस्याओं का कोई हल अब तक नहीं निकल पाया । सड़क निर्माण के दौरान पेयजल पाइपलाइन को भारी क्षति पहुंची थी, इसके बाद से गांव में ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत झेलनी पड़ रही है जिसका कोई भी हल अब तक नहीं निकल पाया , तो वही चौड़ीकरण के दौरान ही बनाए गए नालियों को भी इस बेतरतीब तरीके से बनाया गया है कि गांव में बारिश के पानी का निकासी अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने इन मुश्किलों के बीच आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार की भी बात कह दी है।
***************************
Comments