Durg GraminChhattisgarh

निकुम कालेज में प्रवेश लेने की प्रक्रिया है जारी

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- अंडा।संजय साहू। कालेज में प्रवेश लेने का एक अवसर मिला निकुम कालेज का पिछले साल का रिजल्ट को लेकर छात्र छात्राओं में है उत्साह। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के निर्देशानुसार सभी संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रकिया जारी है। बी.ए. भाग एक में कुल 90 सीट आबंटित है, जिसमें 35% सीट रिक्त है। बी. कॉम. भाग एक में कुल 90 सीट आबंटित हैं, जिसमें 60% सीट रिक्त है। इसी प्रकार बी.एस.सी. भाग एक में विज्ञान संकाय की कुल 90 सीट आवंटित हैं, जिसमें 50% सीट रिक्त है। इच्छुक छात्र-छात्राएं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के पोर्टल में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करके, कार्यालयीन समय पर प्रवेश ले सकते है। महाविद्यालय का गत् वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा, जिसमें बी.एस.सी. भाग – एक का 80%, बी. एस. सी. भाग – दो का 90%, बी.कॉम. भाग एक का 76% एवं बी. कॉम. भाग -दो का 71% परीक्षा परिणाम रहा। वर्तमान में बी. कॉम की तीनो वर्षों की नियमित कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है। बी.एस.सी. प्रथम वर्ष एवं बी.ए. प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 जुलाई से संचालित है। महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं अकादमिक प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो चुकी है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकगण ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

===≠===≠===≠=====≠====≠=====≠==≠===

Vaibhav Chandrakar

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विनायकपुर में 39 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल का किया गया वितरण

Previous article

दुर्ग पुलिस : ” ऑपरेशन मुस्कान ” ने लौटाई 30 परिवारों की खुशियां

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg Gramin