शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग :- अंडा। संजय साहू
दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजोरा (ख )मे महिलाओं को रोजगार के साथ नई पहचान मिल रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना से गौठान में स्थापित रीपा योजना से अब अपने सपने साकार कर रही है ।
सरपंच संगीता माखन साहू ने बताया की शासन की महत्वकांक्षी योजना गौठान अंतर्गत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा से विकास के साथ साथ रोजगार के दिशा मे एक नया आयाम गढ़ रहा है। घरेलू कामों में व्यस्त रहने वाली कई महिलाएं सफलता की नई इबारतें लिख रहीं है।
इनमें दुर्ग जिले के विकासखण्ड दुर्ग के ग्राम अंजोरा (ख ) की महिलाएं भी शामिल हैं। जिलें में इस तरह पहली बार महिलाएं बॉटल,टिसु पेपर,केक बनाने का काम रही है। इसकी मांग इतनी है की पूर्ति करना मुश्किल हो जा रही हैं। ग्राम संगठन समूह की सदस्य ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व प्रारंभ हुआ उक्त यूनिट से अभी तक कुल 10 हजार पानी बॉटल का निर्माण हो चुका है।ग्राम की सरपंच संगीता माखन साहू ने बताया कि यूनिट के प्रारंभ होने से स्थानीय स्तर में ही गांव की महिलाओ एवं युवाओ के लिए रोजगार का एक अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है। रोजगार एवं पर्याप्त मजदूरी साथ ही पर्याप्त लाभांश राशि भी मिल रही है। इसी तरह समूह की सदस्य माहेश्वरी रामटेके कहती है कि रीपा योजना के क्रियान्वयन से महिला समूह की सभी सदस्य बेहद ही खुश है एवं अतिरिक्त आय प्राप्त कर अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ परिवार के आर्थिक गतिविधियों में भी अपना हाथ बंटा रही हैं। उन्हें काम की तलाश में अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। गौरतलब है कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के अंतर्गत गांव में निर्मित की गई गौठान के माध्यम से अब गांव एवं महिलाओं को एक नयी पहचान मिल रही है। गौठान में स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) बनाने की परिकल्पना अब साकार हो रही है ।
===≠===≠====≠=====≠====≠====≠====
Comments