Durg GraminChhattisgarh

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ ” हॉट बाज़ार ” का निर्माण 2 करोड़ 39 लाख की लागत से

0
मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू छ.ग. शासन

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा मिली प्रशासकीय स्वीकृति

शिवगढ़ प्रेस दुर्ग : दुर्ग :- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विद्यायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा से दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत 17 ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री हाटबाजार निर्माण कार्य हेतु ( 239.44 लाख ) दो करोड़ उनचालिस लाख चवालिस हज़ार की राशि प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। बता दें क्षेत्र के विधायक ताम्रध्वज साहू ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों के मांग पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में करोड़ों रूपए की लागत से विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री हाटबाजार बनाने हेतु राशि स्वीकृती प्रदान की है।जिसमें दुकान लगाने वाले दुकानदारों समेत बाजार करने जाने वाले ग्राहकों की सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा।

दो करोड़ उनचालिस लाख चवालिस हज़ार की राशि से बनेगा सब्जी पसारा के बैठने के लिए अलग-अलग चबुतरा शेड बनाया जायेगा इतना हीं नहीं दुकान लगाने के बाद दुकानदारों को धूप व बरसात में इधर उधर दुकान हटानी नहीं पड़े इसका भी पुरा ख्याल रखा जायेगा।

स्थानीय निवासियों ने बताया

दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ताम्रध्वज साहू के अथक प्रयास से क्षेत्र में लगातार विकास की गंगा बह रही है सड़क, स्कूल, कालेज , अस्पताल , ब्रिज , नहर नाली, सी सी सड़क , समुदायिक भवन जैसे विभिन्न विकास कार्य हुआ है इसलिए गर्व की बात है। इस तरह का विकास कार्य पहेली बार हमारे विधानसभा में हुआ है जहां चहुंमुखी विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।

इन ग्राम पंचायतों में बनेगा हाटबाजार

ग्राम कोलिहापुरी,आमटी, मोहलई,अंजोरा,अंडा, विनायकपुर थानोद में हाटबाजार निर्माण कार्य स्वीकृत राशि क्रमशः19.92 लाख रूपए है। इसी तरह ग्राम निकुम, मंचादुर,रसमड़ा,कुथरेल, कोकड़ी, बिरेझर, आलबरस,तिरगा, भानपुरी,हनोदा में स्वीकृत राशि क्रमशः 9.70 लाख प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

आसपास के दर्जन भर गावों को मिलेगा लाभ
17 ग्राम पंचायतों हाटबाजार बनने से ग्राम सहित आसपास के दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा। जहां पर लोग आकर आसानी से खरीदारी कर सकते हैं इसके बन जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है।

जनप्रतिनिधियों ने किया मंत्री का आभार

केश शिल्प बोर्ड अध्यक्ष नंदकुमार सेन,श्रम कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, कृषि सभापति योगिता चंद्राकार, जनपद उपाध्यक्ष झमीत गायकवाड़, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर,सरपंच कोलिहापुरी ज्वाला देशमुख,आमटी घनश्याम देशमुख, मोहलई खेमिन निषाद, अंजोरा संगीता माखन साहू,अंडा उमादेवी चंद्राकार, विनायकपुर भारती गजपाल, धन्नू जागेश्वरी गौतम,निकुम मुक्ति सुधाकर, मंचादुर दिलीप साहू, रसमडा ममता भागवत साहू,कुथरेल राजश्री प्रेरणा चंद्राकार,कोकड़ी प्रमिला साहू, बिरेझर सरपंच इंद्रजीत साहू, आलबरस आशा बाई देशमुख, तिरगा घासिया राम देशमुख, भानपुरी राजू लाल देशमुख, हनोदा तेजराम चंदेल सहित ग्रामीणजनों मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

मंत्री ताम्रध्वज साहू

दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू ने इस अवसर पर कहा

हाट बाजार बनाने का उद्देश्य है कि साप्ताहिक बाजार लगाने वाले लोगों को एक छत मिल जाए। जिसके नीचे सब्जी व्यापारी अपनी दुकान लगाकर व्यापार कर सके। जिससे व्यापारियों को भी योजना का लाभ मिले। वही हाट बाजार में सामान खरीदने आने वाले ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी तरह का सामान मिल सके।

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग के स्वास्थ्य संस्थानों में आज किया गया कोविड-19 की मॉक ड्रील

Previous article

दुर्ग जिला भाजपा संगठन में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्षों की घोषणा :: जिला भाजयुमो अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने मंडल अध्यक्ष के रूप में अनुभवी और जोशीले युवाओं को दिया महत्व

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg Gramin