Durg DistrictChhattisgarh

दुर्ग ब्रेकिंग : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने प्रदान की जा रही है गुणवत्ता विहिन यूनिफॉर्म का जताया विरोध

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग – जिले मेंआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को विभाग प्रदान की जा रही साड़ी (यूनिफार्म) गुणवत्ता विहिन होने की शिकायत कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी से की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका कल्याण संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को दी जा रही साड़ी की गुणवत्ता निम्न दर्जे का होने से सिविल ड्रेस में कार्य करने की चेतावनी दी गई है।

संघ की दुर्ग जिला अध्यक्ष ने गीता बाग ने शिवगढ़ प्रेस को चर्चा में बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही साड़ी (यूनिफार्म) बेहद ही गुणवत्ता विहिन है। साड़ी इतना पारदर्शी है कि महिलाएं इसे पहनकर आंगनबाड़ी कार्य एवं अन्य विभाग का कार्य करने में असहज महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा हमें अच्छी क्वालिटी की साड़ी या ब्लेज़र उपलब्ध कराई जाए। शासन द्वारा अच्छी क्वालिटी की साड़ी प्रदाय करने तक सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं सिविल ड्रेस में ही कार्य करेंगी।

ज्ञापन में कुछ और मांगो की ओर भी कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराया गया है।

जिसमें प्रमुख मांगे थी –

• मकान किराया न्यूनतम 3000 रूपए दिया जाए।

• आंगनबाड़ी केन्द्र के राशन सामग्री रखने हेतु डिब्बा दिए जाए।

• आंगनबाड़ी केंद्र के साज – सज्जा के लिए राशि उपलब्ध करायी जाए।

• रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में नियुक्ति जल्दी कराई जाए।

•महतारी वंदन योजना में किए गए कार्य हेतु मानदेय दिया जाए।

•ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाए।

===≠==≠==≠===≠==≠==≠==≠===

Vaibhav Chandrakar

नगर के प्रमुख शीतला तालाब मामले को लेकर हुआ बवाल ,,,नगर वासियों ने घेरा पंचायत कार्यालय ,,, अधिकारियों ने मौके पर जाकर किया मुआवना ,,,जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने का किया वादा

Previous article

” माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देश पर 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 को ‘विशेष लोक अदालत’ का दुर्ग में होगा आयोजन “

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *