Durg-Bhilai

पावरग्रिड द्वारा भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम पर मेढेसरा स्कूल, दुर्ग में हुआ भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग ,- जिले के मेढेसरा स्कूल में पावरग्रिड के तत्वावधान में भ्रष्टाचार विषय पर भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आज 25 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करने और समाज से भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल क्लस्टर प्रमुख सिद्धार्थ सिंह और पावरग्रिड के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अजय कापसे उपस्थित रहे। अपने उद्घाटन संबोधन में सिद्धार्थ सिंह ने छात्रों को भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसे समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी के योगदान की आवश्यकता पर जोर दिया। अजय कापसे ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भविष्य के नागरिक हैं और ईमानदारी से देश को एक नई दिशा दे सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का मूल्यांकन निर्णायक मंडल में शामिल श्रीमती मंजू मैडम, श्रीमती जोगेवार मैडम और श्रीमती अर्चना दमाहे ने विद्यार्थियों के निबंध और भाषणों का मूल्यांकन कर उनके विचारों को सराहा और भ्रष्टाचार के विषय में उनकी समझ को उत्कृष्ट बताया।

इस आयोजन की रूपरेखा और व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका पावरग्रिड के मुख्य प्रबंधक सत्यवान साहू, अजय गिरहेपुंजे और हसन की रही । प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्साह और उनके विचारों की सराहना करते हुए उन्हें समाज में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी का पालन करने का संदेश दिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि पावरग्रिड ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता रहेगा, ताकि एक स्वस्थ और भ्रष्टाचार-मुक्त समाज का हो सके।

*****************************

Vaibhav Chandrakar

छग सहकारी कर्मचारी संघ भरी दिवाली में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर….आज सामूहिक अवकाश लेकर बालोद में धरना प्रदर्शन

Previous article

तीन दिवसीय” सूकर पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण” का समापन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg-Bhilai