Durg-BhilaiChhattisgarh

दुर्ग : उतई नगर के प्रमुख शीतला तालाब की बर्बादी का मामला गर्माया,,अब आज से आंदोलन की चेतावनी

0

नगर के प्रमुख शीतला तालाब की बर्बादी का मामला गर्माया,,अब आज से आंदोलन की चेतावनी

शिवगढ़ प्रेस / उतई – नगर पंचायत उतई के प्रमुख शीतला तालाब की लद्दी निकालने और सौंदरीकरण करने के बहाने नगर पंचायत उतई द्वारा लिए गए एक प्रस्ताव ने खोदाई के बहाने तालाब की अव्यवस्थित खुदाई और तालाब के भीतर अनेक स्थानों पर खाई नुमा खतरनाक गढ्ढों और अनेक स्थानों पर गहरे और खाई नुमा गढ्ढे खोद दिए गए जिससे तालाब बर्बाद हो चुका है तथा भविष्य में घटनाएं हो सकती है यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।यदि इस स्थिति में तालाब में पानी भर भी दिया जाय तो निस्तारी करने वालों की जान को सदैव खतरा बना रहेगा और अचानक कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है ।

इस पूरे मामले में सबसे गंभीर बात यह है की इस खुदाई हेतु लिए गए प्रस्ताव का नगर पंचायत उतई की कांग्रेस सरकार का किसी भाजपाई पार्षद ने भी विरोध नही किया अपितु पूरी सहमति के साथ समर्थन देते हुवे हस्ताक्षर किया जो इस बात का प्रमाण है की शीतला तालाब की बर्बादी में नगर की कांग्रेस सरकार की जितनी जवाबदेही है उतनी की जवाबदेही सदन के भाजपा पार्षदों की भी है जिन्होंने आंखे मूंद कर इस बर्बादी के प्रस्ताव का समर्थन किया। खोदाई प्रारंभ होने के बाद विधायक के करीबी कुछ भाजपाइयों की गाड़ियां भी महीनों तालाब में चली जिससे उन्होंने काफी आर्थिक लाभ भी निश्चित ही लिया होगा। किन्तु इस दौरान दुर्भाग्य यह रहा की नगर के प्रतिनिधि होने के बाद भी उन्होंने नगर की व्यवस्था बिगाड़ने में तालाब की बर्बादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुल मिलाकर कहा जा सकता है की दोनो प्रमुख दलों के पार्षदों और नेताओं की तालाब की बर्बादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है इसलिए किसी की ओर से कोई विरोध के स्वर आजतक सुनने में नही मिले जिसके चलते मोहल्ले वालों को स्वयं आगे आना पड़ा क्योंकि नगर पंचायत में सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्ष भाजपा दोनो दलों के पार्षदों की सांठ गांठ से तालाब की बदस्तूर खोदाई करके लोगों की जान से खिलवाड़ करने की साजिशे रची गई है ऐसा प्रतीत होता है।

गौठान का विरोध कर रहे निस्तारी करने वालें मोहल्ले वासी ,उसी पटी मिट्टी को खुदवाकर खाई हो चुके तालाब को पाटने की कर रहे मांग

तालाब के इस किनारे में खुदाई की मिट्टी पाटकर गौठान बनाने की बात नगर पंचायत द्वारा स्वीकार की जा रही है वहीं दूसरी ओर अनेक स्थानों पर खाई नुमा गढ्ढे खोद दिए गए है ।जिससे भविष्य में खतरा हो सकता है जिसकी सुरक्षा को देखते हुवे,तालाब में निस्तारी करने वाले मोहल्लेवासियों ने सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष युवा एकत्रित होकर नगर पंचायत का घेराव कर दिया और उनकी मांग है की गौठान ना बनाया जाय बल्कि गौठान के लिए पाटी गई मिट्टी को पुनः खुदवाकर तालाब के अनेक हिस्सों में जहां खाई और बड़े बड़े गढ्ढे खोद दिए गए है उन्हे पाटकर तालाब को सही किया जाय।

आज ज्ञापन सौंप कल बुधवार को नगर के मुख्य बाजार चौक चौराहे पर प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी

मोहल्ले वासियों की नाराजगी का आलम कल 27 मई को उस वक्त देखने को मिला जब वो सैकड़ों की संख्या में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे किंतु नगर पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी नदारद थे उनके किसी आफिस कार्य से रायपुर जाने की बात आफिस में उपस्थित अभियंता द्वारा दी गई थी तथा नगर पंचायत के इंजीनियर ने देर शाम कुछ ठेकेदार और जन प्रतिनिधियों को लेकर तालाब का निरीक्षण किया गया और उसका सुधार कार्य प्रारंभ करवाया गया था किंतु यह कार्य कल 28 मई को पुनः बंद रहा क्योंकि महीनों तक लगातार खोद खोद कर बना दी गई खाई दो चार दिनों या सप्ताह भर मे कैसे नगर पंचायत ठीक करेगी यह समझ से परे है और इसी बात की नाराजगी गहराते ही सैकड़ों की संख्या में हस्ताक्षर युक्त आवेदन नगर पंचायत उतई और थाना उतई को सौंपकर मोहल्ले वासियों ने आज 29 मई को मुख्य बाजार के मुख्य चौराहे पर आंदोलन और विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है उनकी मांग है की प्रशासन के बड़े अधिकारी आए मौका मुआवना करे और देखे की अपनी जेबें भरने के लिए तालाब की क्या दुर्दशा की गई है । इस मामले मे विरोध करने वाले नागरिकों ने मिट्टी पाटकर बनाए गए गौठान को पुनः खोदकर तालाब की खाइयों और खतरनाक गढ्ढों को भरने की मांग की है ।

===≠===≠===≠===≠===≠===≠===≠===

Vaibhav Chandrakar

अब बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने भी कहा पत्रकारों को ब्लैक मेलर , आईजी एसपी से हुई शिकायत

Previous article

शासकीय माध्यमिक शाला मेडेसरा में किया जा रहा समर कैंप का आयोजन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg-Bhilai