शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधीन आने वाले धान खरीदी सोसायटी प्रबंधको से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। दुर्ग, बेमेतरा और बालोद के अधीन आने वाले करीब 311 समितियों के प्रबंधको से वसूली की शिकायत सामने आने के बाद कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जांच के आदेश दे दिए है। उन्होने इस मामले में तीन अफसरों की जांच टीम बनाई है। अवैध वसूली की जांच शुरू होने के बाद सोसायटियों में खलबली मच गई है।
धान खरीदी के दौरान प्रत्येक सोसायटी प्रबंधको से 25-25 हजार लिए जाने की शिकायत की गई है। सूत्रों ने बताया कि, उच्च अधिकारियों और यहां तक कि जनप्रतिनिधियों के नाम लेकर अवैध वसूली किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले की भनक जिला सहित प्रदेश स्तर पर खलबली मचा दी है। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उन्होने एडीएम अनिल कुमार बाजपेयी, एसडीएम बेमेतरा घनश्याम सिंह तंवर और डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई को अधिकारी नियुक्त किया है। बेमेतर के आलावा दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी जांच के आदेश दिए है। उनके निर्देश पर जांच अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, भिलाई नगरनिगम आयुक्त दशरथ राजपूत और डिप्टी कलेक्टर उनम ध्रुव जांच अधिकारी। बनाए गए है। इन अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा विभिन्न जांच के बिन्दुओं के तहत पहल किए जाने के निर्देश दिए गए है। सीईओ अश्वनी देवांगन ने बताया कि, मामले को जांच के निर्देश कलेक्टर ने दिए है। जिसके बाद प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।
दुर्ग से तीनों जिले का संचालन
दुर्ग जिला सहकारी केद्रिय बैंक दुर्ग के अधीन ही बेमेतरा और बालोद के सोसायटियों का भी संचालन होता है। तीनों जिले को मिलाकर यहां 311 समितियों आती है। इस अवैध उगाही की माने तो 77 लाख रूपए से अधिक लेनदेन किया गया है। सूत्रों की माने तो जिला बेमेतरा धान खरीदी के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों से जांच टीम जल्द बयान लेने की तैयारी में है। बहरहाल प्रबंधको से अवैध वसूली की आंच से मुख्यालय के अधिकारियों में भी हडकंप की स्थिति निर्मित है।
टीम गठित
” समिति प्रबंधको से वसूली की शिकायत हुई थी। इस शिकायत के सामने आने के बाद जांच टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही रिपोर्ट मिल जाएगी। जिसके बाद आगे दोषियों पर कार्यवाही होगी। ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर, दुर्ग
==≠===≠===≠===≠====≠====≠===≠==
Comments