शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- सभी कठिनाइयों में हिम्मत करने का साहस यादव में है विषम परिस्थिति में भी हंसकर चलना यादव समाज की पहचान है युवाओं को भगवत गीता पढ़ना चाहिए इससे जीवन में विषम परिस्थितियों में भी हंसते हुए कार्य करने की सिख मिलती है। उक्त बाते मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने मानस भवन में आयोजित यादव सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त की मंच पर पहुंचने के पूर्व यादव समाज के राउत नाच कलादल को स्वागत में नृत्य करते देख उन्होंने थिरकते राउत नृत्य किया इस दौरान श्री यादव को समाज के लोगों ने यादव गौरव सम्मान से सम्मानित किया अपने सम्मान में यादव समाज के लोगों का जन सैलाब देख मुख्यमंत्री मोहन यादव काफी गदगद थे।
मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि समाज को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए समाज के सभी लोगोक का शिक्षित होना जरूरी है। मोदी सरकार की कुशल नीति और बेहतर नेतृत्व में देश के निचले तबके के लोग भी आगे बढ़ रहे है। लोकतंत्र के लिए सभी समाज में एकजुटता जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि यादव समाज स्वाभिमानी समाज है। समाज ने अपनी संस्कृति और विरासत को संभाल कर रखा है। उन्होंने समाज के सभी क्षेत्रों में यादव समाज को आगे बढ़कर कार्य करने प्रेरित किये। समारोह में विशिष्ट रूप से मौजूद सांसद विजय बघेल, राजनांदगाव पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व मंत्री व विधायक राजेश मुणत, यादव समाज के संरक्षक बिसरा राम यादव, माया बेलचंदन, संतोष पाण्डेय, राकेश यादव, भूपेंद्र सावन्नी सहित सभी अतिथियों का समाज के युवाओ ने भगवा रंग की पगड़ी बांधकर स्वागत अभिनन्दन किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपने बीच पाकर यादव समाज के लोग काफी उत्साहित नजर आए, समाज की ओर से मुख्यमंत्री श्री यादव का हेलीपेड स्थल पर बड़ी आत्मीयता से स्वागत किया। महिलाओ ने हेलिपेड से मंच तक पुष्प वर्षा की तो पुरुष वर्ग ने राउत नाच करते हुए अतिथि को कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए इस दौरान मुख्यमंत्री श्री यादव द्वारा समाज के आराध्य श्रीकृष्ण के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद जय यादव जय माधव के जयघोष लगाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
समारोह में यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, कोसरिया समाज अध्यक्ष बोधन यादव, प्रीतम यादव, रामचंद्र यादव, शंकर यादव, कोमल यादव, युवराज यादव, नरेंद्र यदु, मेघनाथ यादव, द्वारिका यादव, नन्दझारोखा यादव, गोविंदालखन यादव, कमलेश यादव, आशीष यादव, अभिषेक यादव, अर्चना यादव, हरीश यादव ,वसुंधरा यदु, सरोज यदु, रोमशंकर यादव, प्रेमलाल यादव, संजय यादव, महेश यादव, र भोजराज यादव, हेमलाल यादव, रमन यादव, अमर यादव, अशोक यादव, रणछोर यादव, पुनित यादव , चंद्रशेखर यादव,छन्नू यादव , अनिकेत यादव, मिथलेश यादव, मुकेश यादव, शैलेष यादव, लव यदु , राजेश यादव,जयेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या यादव समाज लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन वीरेन्द्र यदु व खिलेन्द्र यादव ने किया
Comments