Durg-Bhilai

शिक्षण सत्र 2024- 25 के बेहतर संचालन के लिए मेडेसरा संकुल प्रभारी ने ली बैठक

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , – दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के प्रवेशद्वार संकुल केंद्र मेडेसरा में आगामी नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 की बेहतर संचालन के लिए संकुल प्राचार्य रश्मिरंजना बंशियार एव संकुल समन्वयक सिद्धार्थ भुवाल के द्वारा आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।

मेडेसरा संकुल के अंतर्गत मेडेसरा, कोडियां,सगनी , परसदा के स्कुल आते हैं । बैठक में सर्वप्रथम सीएसी द्वारा आगामी शिक्षा सत्र में जिला कलेक्टर दुर्ग एवं उच्च कार्यालय से प्राप्त दिशानिर्देश को विस्तार से बताया गया। उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशो में प्रमुख रूप से कार्ययोजना , पाठयक्रम, युडाइस, शिक्षक दैनंदिनी, पंजी संधारण, शाला प्रवेशोत्सव, पाठ्य-पुस्तक व गणवेश वितरण , एस एम सी बैठक का आयोजन, शाला समय-सारणी का पालन , बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि, उपचारात्मक शिक्षा, उपस्थिति, शुन्य डाप आऊट इत्यादि महत्वपूर्ण एजेंडों को सविस्तार बताया गया ।

सकुल प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में सभी प्रधानपाठकों एवं शिक्षकों को नवीन शिक्षा सत्र में पूर्ण मनोयोग से कार्य कर संकुल की शैक्षिक सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया एवं गणवेश पुस्तक वितरण किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से संकुल के सभी प्रधानपाठक सुनील बछोर, विद्या वर्मा, हेमलता चेलक, रमाकांत कश्यप,महेश साहू, राम राजेश साहू,डी एस राजपूत, सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

==≠==≠==≠===≠===≠===≠====≠==≠

Vaibhav Chandrakar

सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने बताई अपनी समस्याएं

Previous article

संभागीय आयुक्त कार्यालय दुर्ग आना चाहते हैं तो जानिए नए पते को ,,,, जानिए कब से , कहा होगा संचालित ?

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg-Bhilai