Durg-BhilaiChhattisgarh

पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग का वार्षिक स्नेह सम्मेलन

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग भिलाई :- पवार क्षत्रिय संघ की 57वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 जनवरी 2024 को पवार क्षत्रिय संघ का वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2024 का आयोजन राजा भोज मंगल भवन दीक्षित कालोनी, नेहरू नगर (पूर्व), भिलाई-दुर्ग में किया जा रहा हैं। इस अवसर पर समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा।

इस सामाजिक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि मान. ताम्रध्वज साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्ष राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा मान. इंजी. मुरलीधर टेंभरे , प्रमुख अतिथि देवेंद्र यादव , विधायक भिलाई नगर, पूर्व महापौर नगर पालिका निगम भिलाई, विशिष्ट अतिथि अरूण वोरा पूर्व विधायक दुर्ग शहर विधानसभा, अध्यक्ष छ.ग. स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन एवं मान. विवेक पटेल विधायक वारासिवनी, बालाघाट मध्य प्रदेश एवं मान. नीरज पाल महापौर नगर पालिका निगम भिलाई एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जावेगा। इसके पश्चात सामाजिक परिचर्चा का शुभांरभ, अतिथियों का उद्बोधन, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का सम्मान/ पुरस्कार वितरण किया जावेगा।

कार्यक्रम का समापन शाम 4 बजे विजय बघेल सांसद, दुर्ग लोकसभा के मुख्य आतिथ्य, मान. श्रीमती पुष्पा निरंजन बिसेन, महासचिव राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा की अध्यक्षता एवं रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर विधानसभा के प्रमुख आतिथ्य एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जावेगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पवार ज्योति पत्रिका का विमोचन तथा अतिथियों का आभार प्रदर्शन एवं प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया है। महासचिव कन्हैया लाल राहंगडाले ने बताया कि इस सम्मेलन में पवार समाज का गौरवपूर्ण इतिहास, समाज में व्याप्त कुरीतियों के निराकरण के उपाय, महिला सशक्तिकरण तथा नशा प्रतिबंध पर परिचर्चा एवं युवावर्ग में उद्यमिता का विकास व समाज में भूमिका, समाज में नवजागृति हेतु सकारात्मक प्रयास आदि विषयों पर सामाजिक परिचर्चा की जावेगी। भागवत प्रसाद देशमुख अध्यक्ष पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग ने सामाजिक बंधुओ से ज्यादा से ज्यादा एवं समय पर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया हैं। प्रचार प्रसार सचिव डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों से सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों की भागीदारी भी होगी।

सायंकाल में कालीमाटी आमगांव निवासी समाज के कलाकार शाहिर श्री लक्ष्मण पटले एवं उनकी टीम द्वारा लोकगीत तथा भजन आदि की शानदार प्रस्तुति दी जावेगी।

==≠==≠===≠===≠===≠====≠==≠≠==

Vaibhav Chandrakar

पॉवर कंपनीज में तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 2023-24 संपन्न

Previous article

दुर्ग की नवोदित चित्रकारा नेहा देवांगन की अमूर्त कला बनी चर्चा विषय

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg-Bhilai