Durg-BhilaiChhattisgarh

स्वराज का नारा देने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर के तिरस्कार से पूर्व छात्रों में नाराजगी

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग :- दुर्ग। आर्य समाज के संस्थापक और स्वराज का नारा देने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर डी ए वी मॉडल स्कूल आर्य नगर दुर्ग के पीछे कचरे के ढेर में पायी गई। आसपास रहने वाले विद्यालय के पूर्व छात्रों ने जब ये दृश्य देखा तो उन्होंने इसे एक गंभीर लापरवाही मानकर स्कूल प्रबंधन समिति के समक्ष नाराजगी व्यक्त की और स्कूल प्रबंधन समिति की निंदा करते हुए कहा कि यह कृत्य स्कूल के ही किसी स्टाफ द्वारा किया गया है। आर्य समाज की नींव रखने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर स्कूल के पीछे कचरे में पाया जाना आर्य समाज तथा स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है। पूर्व छात्रों ने स्वामी दयानंद सरस्वती की तस्वीर को स्कूल प्रबंधन समिति को सौंपते हुए पुनः ससम्मान विद्यालय में लगाने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कराया जायेगा।

इस दौरान स्कूल के पूर्व छात्र दीपकराज पाध्ये, शिवमजीत सिंह, सत्यजीत सिंह, विक्रम शर्मा, दीपांकर चक्रवर्ती, सुरेश कुमार ठाकुर, त्रिलोकी गुप्ता, जगजीत भाटिया, चिनय कानानी, मेहुल कानानी, परवेज खान, दीपक सचदेव, प्रशांत पालीवाल, संदीप पटेल उपस्थित रहे।

===≠==≠=≠===≠===≠==≠===≠==≠===≠==

Vaibhav Chandrakar

पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में स्नातक पाठ्यक्रम बी.व्ही.एस.सी. एण्ड ए.एच. में द्वितीय प्रवेश सूचना

Previous article

छत्तीसगढ़ में तुष्टिकरण की राजनीति का बोलबाला क्यों : सांसद विजय बघेल

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg-Bhilai