Durg-BhilaiChhattisgarh

आरटीओ और ट्रैफिक की संयुक्त टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों की बसों की गई जांच

0

शिवगढ़ प्रेस – दुर्ग l दुर्ग :- कांकेर जिले के कोरर में स्कूली बच्चों को ले जाते ऑटो के दुर्घटना  ग्रस्त होने से 8 छोटे स्कूली बच्चों की जान चली गई थी जिसे परिवहन मंत्री द्वारा एवं परिवहन आयुक्त द्वारा काफी गंभीरता से लेते हुए जांच हेतु निर्देश दिए गए थे । जिस पर RTO दुर्ग अनुभव शर्मा एवं ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 18 एवं 19 फरवरी को आरटीओ और ट्रैफिक की संयुक्त टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों के बसों की जांच की गई, प्रथम चरण में एमजीएम की 14 बसों की और दिनांक 19 को KPS की 25, DPS durg की 30, माइलस्टोन स्कूल की 19 , श्रीशंकराचार्य स्कूल की 14 , मैत्री विद्यालय की 06 ,APS की 4 कुल 112 बसों की जाँच की माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित बिन्दुओ के तहत किया गया । जांच में DPS दुर्ग की कुछ बसों में और APS की कुछ बसों को मिलाकर 14 बसों में कुछ खामियां पायी गई जिस पर विभिन्न मामलों में 14 बसों पर फाइन कर सुधार कर पुनः प्रस्तुत करने हिदायत दिया गया ।

अगले चरण में शेष स्कूल के बसों की जांच की जाएगी

जांच में लगी आरटीओ और ट्रैफिक की संयुक्त टीम

स्कूलों में चलने वाले ऑटो और वैन पर प्रतिबंध लगाने और कार्यवाही करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी और सभी स्कूलों को पत्र भेजा गया है ।
पिछले कुछ दिनों से विभिन्न स्कूलों में चलने वाले ऑटो और वैन पर लगातार जप्ती और चालानी कार्यवाही की जा रही है ।

Vaibhav Chandrakar

दुर्ग जिले के पटवारी हल्कों और राजस्व निरीक्षण मंडल का हुआ पुनर्गठन

Previous article

नवपहल से जनपहल कार्यक्रम से शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत क्रांति

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Durg-Bhilai