District & Sesion Court - District DurgChhattisgarhDist. Legal Services AuthorityDurg-Bhilai

दुर्ग : दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला न्यायालय परिवार दुर्ग ने किया योगाभ्यास , न्यायालय परिसर के नए सभागृह में किया गया आयोजन

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के तत्वाधान में तथा प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग श्रीमान् सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर सुबह 7:30 बजे से जिला न्यायालय दुर्ग के न्यू सभागार स्थल पर “योग” का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार तथा कुटुम्ब न्यायालय दुर्ग की प्रधान न्यायाधीश श्रीमती गिरिजा देवी मरावी के अलावा जिला न्यायालय दुर्ग एवं कुटुम्ब न्यायालय दुर्ग के अन्य न्यायिक अधिकारीगण न्यायिक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के कर्मचारीगण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम दुर्ग के “कौंसिल” तथा जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष नीता जैन, सचिव रविशंकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस “योग” कार्यक्रम में सम्मिलितजनों को “योगासन” सिखाए के लिए आर्ट ऑफ लिविंग भिलाई के “योग प्रशिक्षक” द्वय खुशाल चंद चौहान एवं चंद्रकला चौहान को मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला न्यायालय परिसर, दुर्ग में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। मास्टर ट्रेनर के द्वारा उपस्थितजनों को “योग” के विभिन्न योगासन सिखाते हुए “योग” से होने वाले लाभों की जानकारी देकर तकनीक के साथ “योगासन” का अभ्यास करना सिखाया गया व उक्त सिखाये गये अभ्यास का नित-प्रतिदिन अभ्यास नियमित रूप से करने से ‘स्वस्थ” व ‘निरोगी’ शरीर प्राप्त कर सकते हैं योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रूप से भी उपयोगी है इससे शरीर लचीला बना रहता है संबंधी सलाह देते हुए इस तनाव भरे जीवन में “तनाव से रहित” जीवन जीने की कला “योग” से ही संभव है बताया गया।

प्रशिक्षकों ने आगे बताया कि “योग” आज केवल भारत का ही नहीं वरन पूरे विश्व में किया जाता है और हमें गर्व है कि सारी दुनिया को योग जैसी जीवनदायिनी विचारधारा देने में भारत देश का अतुलनीय योगदान रहा है।

 

जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में उपस्थितजनों को “योगासन” सिखाने आमंत्रित आर्ट ऑफ लिविंग भिलाई के उक्त मास्टर ट्रेनर श्री खुशहाल चंद्र चौहान एवं श्रीमती चंद्रकला चौहान को “योगा” के क्षेत्र में उनके योगदान / कार्यों के लिए एवं 21 जून 2024 को तत्संबंध में जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में आयोजित “योग कार्यक्रम” में उपस्थितजनों को योगा सिखाए जाने पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा इन्हें धन्यवाद् ज्ञापित किया गया। साथ ही योगा दिवस पर योग प्रशिक्षक के द्वारा तकनीक के साथ सिखाये गये योगासन का अभ्यास नियमित रूप से करने की सलाह उपस्थितजनों को दी गयी।
===≠==≠==≠===≠===≠====≠==≠===

Vaibhav Chandrakar

कामधेनु विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

Previous article

दुर्ग : कामधेनु विश्वविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का समापन

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *