शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग /- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के तत्वाधान में तथा जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग श्रीमान् सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में आज 05 जून 2024 को “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर न्याय सदन दुर्ग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजित कार्यक्रम में आनंद राम ढिडही अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाऐं) दुर्ग एवं आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के अलावा प्रमुख रूप से सुदर्शन महलवार चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल तथा अन्य काऊंसिलगण, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवा) के सदस्य, श्रम न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के कर्मचारीगण व अनेक पैरालीगल वालेन्टियस तथा आमजन उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण के आयोजित इस कार्यक्रम में आनंद राम ढ़िडही अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएँ) दुर्ग एवं आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा उपस्थित जनों को पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए और पर्यावरण को संरक्षित करने प्रोत्साहित कर प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने कार्यालय परिसर में अनेक फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण को हमारा आध्यात्मिक मित्र बताते हुए प्रदूषण को रोकने तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया गया।
Comments