Dist. Legal Services AuthorityChhattisgarhDistrict & Sesion Court - District DurgDurg-Bhilai

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के विभिन्न पैरालीगल वालेन्टियर्स के द्वारा आयोजित किया गया 31 मई को “तम्बाखू निषेध दिवस”

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के विभिन्न पैरालीगल वालेन्टियर्स के द्वारा 31 मई को “तम्बाखू निषेध दिवस” के अवसर पर दुर्ग जिला क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्रामीण स्थानों (नवागांव, कुथरेल, पीसेगांव, चिखली, मातरोडीह, बारोडीह, स्टेशन मरोदा, नेवई, पोटियाकला, बड़े औरी, गनियारी, जामगांव आर, पतोरा एवं अनेक ग्रामीण क्षेत्रों) में विशेष शिविर कार्यक्रम आयोजित कर आमजनों को तम्बाखू के सेवन करने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की ओर ध्यान आकृष्ट कर इससे होने वाले स्वास्थ्य की हानि के बारे में बताया गया तथा तम्बाखू का सेवन नहीं करने आमजनों से अपील की गयी।

इस अवसर पर पैरालीगल वालेन्टियर्स के द्वारा तम्बाकू से फेफड़ों को खतरा, स्वास्थ्य चुनें तम्बाकू नहीं का संदेश, तम्बाकू से कर्क रोग होने के खतरा से अवगत कराना, सेहत का निकाले दिवाला तम्बाकू गुटखा पान मसाला का संदेश आमजनों के मध्य प्रसारित किया गया है। उक्त विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविर में लगभग 966 व्यक्ति लाभांवित हुए।
===≠==≠===≠===≠====≠===≠===≠=

Vaibhav Chandrakar

” माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देश पर 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 को ‘विशेष लोक अदालत’ का दुर्ग में होगा आयोजन “

Previous article

दुर्ग : विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *