शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग , – दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बी.व्ही.एस.सी. एंड ए.एच.स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में 64 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। *NEET 2024* के परीक्षा परिणाम की प्रवीण्यता सूची के आधार पर यह प्रवेश दिया जाना है, जिसकी ऑनलाइन काउंसिलिंग वर्तमान में चालू है तथा 30/08/2024 तक होगी।
पंजीयन के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 13/09/2024 को पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में प्रातः 10:00 बाजे ( ऑफलाइन) प्रारंभ होगी तथा सीट रिक्त होने पर प्रवेश प्रक्रिया 30/09/2024 को होगी। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया, विस्तृत शैक्षणिक योग्यता इत्यादि की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://dsvckvdurg.ac.in एवं https://cgkvmis.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इच्छुक प्रत्याशी निश्चित समयावधि के अंदर तुरंत आवेदन करें साथ ही अन्य प्रत्याशियों को भी यह जानकारी साझा करें। समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि इस संबंध में समस्त सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ही प्रकाशित होगी। आवेदकगण निरंतर विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
====≠==≠===≠====≠====≠====≠==
Comments