शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में दिनांक 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण एवं कृषक छात्रावास डी.एस.व्ही.सी.के. वी. दुर्ग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह, कुल सचिव डॉ. आर.के. सोनवणे, वित्त अधिकारी शशिकांत काले, महाविद्यालय के अधिष्ठाता/निदेशक विस्तार शिक्षा/ निदेशक पंचगव्य डॉ.संजय शाक्य, निदेशक शिक्षण डॉ. एस.के. मैती, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ.जी.के. दत्ता, निदेशक एनिमल बायोटेक्नोलॉजी डॉ.एम. के. अवस्थी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.नीलू गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ.व्ही.एन.खुणे, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक अधिकारी कर्मचारी तथा विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के बाहर से आए विश्वविद्यालय के अतिथि डॉ. प्रवीण कुमार भूतपूर्व विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री विभाग/मुख्य अन्वेषक,एन.डी. आर.आई. करनाल तथा डॉ. शुभाशीष विश्वास प्राध्यापक एल.पी.टी. विभाग पश्चिम बंगाल की उपस्थिति सराहनीय रही। उनके द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.आर.बी.सिंह एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.संजय शाक्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को वृक्षो के महत्व को समझाया तथा बदलते जलवायु परिवर्तन से तापमान को नियंत्रण में रखने का वृक्षारोपण को एक अच्छा प्रभावी विकल्प बताया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं दैनिक वेतनभोगी का सहयोग सराहनीय रहा।
==≠===≠===≠===≠===≠===≠===≠===≠=
Comments