Dau Vasudev Chandrakar Kamdhenu University AnjoraChhattisgarhDurg-Bhilai

कामधेनु विश्वविद्यालय की नवीन वेबसाइट एवं हमर पशुधन पत्रिका का विमोचन

0

शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह के करकमलों से विश्वविद्यालय हेतु विकसित नवीन वेबसाइट https://dsvckvdurg.ac.in का अनावरण किया गया। कम्प्यूटर प्रोग्रामर अब्दुल मन्नान द्वारा वेबसाइट का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया।

इस वेबसाइट को तैयार करने में दीपक सिंह, प्रवीण कौशिक का योगदान रहा। विश्वविद्यालय की नवीन वित्त एवं स्थापना के ऑनलाइन मॉड्यूल का प्रदर्शन अभिजीत कौशिक वैज्ञानिक, नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर रायपुर द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्थापना, वित्त, अवकाश, बजट, पदोन्नति, सेवा पुस्तिका आदि मॉड्यूल के बारे में उपयोगी जानकारी देकर बताया कि इसे अपनाकर विश्वविद्यालय त्वरित गति एवं पारदर्शिता के साथ कागज सहित कार्य करने में सक्षम होगा। कार्यक्रम का आयोजन आई.सी.टी. सेल प्रभारी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नीलू गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार शिक्षा द्वारा हमर पशुधन पत्रिका का विमोचन करते हुए कुलपति जी ने संपादिकीय मंडल को बधाई देते हुए कहा कि इस अर्धवार्षिकीय पत्रिका को हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रकाशित किया गया। इसमें समावेशित आलेख सरल एवं सहज भाषा में प्रस्तुत किए जा रहे है, जो कि किसानों, पशुपालकों तथा डेयरी उद्यमी के लिए उपयोगी है।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवणे, वित्त अधिकारी शशिकांत काले, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ.जी.के.दत्ता, निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ.संजय शाक्य, निदेशक शिक्षण डॉ.आर.सी.घोष, निदेशक जैव प्रौद्योगिकी संस्थान डॉ.एम.के.अवस्थी, निदेशक वन्य प्राणी एवं फॉरेंसिक केंद्र डॉ.एस.एल. अली, उपकुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, क्रीड़ा अधिकारी एवम बरतसिंह दीवान, कुलपति जी के निज सहायक संजीव जैन, अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Vaibhav Chandrakar

यातायात सड़क सुरक्षा माह पर दुर्ग जिला पुलिस प्रशासन को मिला छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग का साथ

Previous article

लगातार बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी को लेकर परेशान विद्युत विभाग ने दर्ज कराया थाने में एफआईआर

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *