शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग :- दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के विश्वविद्यालय पुस्तकालय में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या, कला व वाणी की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं आरती पूजन किया गया। कुलपति डॉ. आर. आर.बी.सिंह एवं कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवणे ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।
अधिष्ठाता डॉ. एस. के. तिवारी ने आज के दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पुराण के अनुसार आज ही के दिन सरस्वती देवी का आविर्भाव हुआ था। मां सरस्वती केवल ज्ञान की देवी नहीं है, संगीत, रस एवं जीवन के आनंद की भी देवी है। बसंत पंचमी जीवन में बसंत लाने के संकल्प का पर्व है आज का दिन विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अपनी मंजिल की दिशा में समर्पित भाव के साथ मेहनत करना चाहिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ.ओ.पी.दीनानी, संकल्प सिंह, श्रीमती सरस्वती सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ.संजय शाक्य, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ.जी.के.दत्ता, निदेशक वन्य प्राणी संस्थान डॉ.एस.एल.अली, डॉ. किशोर मुखर्जी, डॉ.केशब दास, डॉ.अजीत कुमार सांतरा, उपकुलसचिव डॉ. एम.के.गेंदले, अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं अध्यनरत छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।
पुस्तकालय में विराजित मां सरस्वती की प्रतिमा का बसंत पंचमी पर्व पर पूरे विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ पंडित अशोक सारस्वत ने पूजा संपन्न कराया। पूजा अर्चना के पश्चात फल, मिष्ठान एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
Comments