शिवगढ़ प्रेस / दुर्ग : दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. आर.आर.बी.सिंह के मार्गदर्शन में “सूचना के अधिकार अधिनियम” पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 8 जनवरी 2024 को किया गया।
इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्त धन्वेन्द्र जायसवाल, विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. आर.के.सोनवणे, उपकुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले, निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ. संजय शाक्य, निदेशक अनुसंधान डॉ.जी.के. दत्ता, अधिष्ठाता डॉ.के.मुखर्जी, वित्त अधिकारी शशिकांत काले, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी , कुलपति जी के निज सहायक संजीव जैन, निदेशकगण, प्राध्यापकगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम आयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नीलू गुप्ता द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रभारी कुलपति डॉ. एस. के. तिवारी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम नागरिकों को सशक्त बनाता है। डॉ.नीलू गुप्ता ने बताया कि आज की संगोष्ठी से जनसूचना अधिकारी, प्रथम अपीलिय अधिकारी एवं समस्त श्रोतागण सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 से पूर्णता जागरूक हो जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व आई.ए.एस. चंद्रहास बेहार एवं डॉ.प्रदीप कुमार शुक्ला प्राध्यापक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी, रायपुर द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 एवं क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनसूचना अधिकार अधिनियम का उपयोग कर आम नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उन्होंने जनसूचना अधिकारी के कर्तव्य, अधिकार, जवाबदारी तथा जनसूचना अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्रद्धा नेटी एवं क्रीडा अधिकारी एवम् बरतसिंह दीवान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Comments