Dau Vasudev Chandrakar Kamdhenu University AnjoraChhattisgarh

“पशुपालन एवं मात्स्यिकी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम” में जारी हैं ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया

0

शिवगढ़ प्रेस : दुर्ग : दुर्ग :- दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत वेटनरी पॉलिटेक्निक महासमुंद, सूरजपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव में 2 वर्षीय “पशुपालन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम” एवं मात्स्यिकी पॉलिटेक्निक राजपुर धमधा में दो वर्षीय “मातिस्यकी विज्ञान में डिप्लोमा पाठ्यक्रम” संचालित है। जिसके लिए व्यवसायिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित पी.व्ही.पी.टी. (वेटनरी पालीटेक्निक टेस्ट) की मेरिट के आधार पर दिनांक 21अगस्त 2023 से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उपरोक्त वेटनरी/मात्स्यिकी पॉलिटेक्निकों में पी.व्ही.पी.टी. (वेटनरी पालीटेक्निक टेस्ट) के आधार पर प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसलिंग में कुल 180 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है। उक्त काउंसलिंग के पश्चात पॉलिटेक्निक की 210 रिक्त सीटों पर केवल दिनांक 21 अगस्त 2023 से 7 सितम्बर 2023 तक की अवधि में पंजीकृत अभ्यर्थी जो कि किसी कारणवश पॉलिटेक्निकों में जाकर (उपस्थित होकर) दस्तावेज सत्यापन नहीं कर पाए हैं अथवा प्रवेश शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं ऐसे अभ्यर्थियों हेतु दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को ऑफलाइन काउंसलिंग (सीट परिवर्तन राउंड) दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग कैंपस के कृषक छात्रावास (फार्मर हॉस्टल) में आयोजित किया है, जिसमें वे सभी भाग ले सकते हैं रिक्त सीटों का विवरण एवं अन्य संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.cgkv.ac.in एवं cgkvmis.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

===≠===≠==≠==≠===≠===≠===≠===≠===

Vaibhav Chandrakar

छत्तीसगढ़ में तुष्टिकरण की राजनीति का बोलबाला क्यों : सांसद विजय बघेल

Previous article

महात्मा गांधी की जयंती पर मैडलिस्ट खिलाड़ियों को मिलेगा “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान”

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *